ट्रैडीशनल लुक
घर की पार्टी हो या फिर फेस्टिव सीजन, ऐसे मौकों पर ट्रैडीशनल आउटफिट ही जंचते हैं। तो आप भी अपने-अपने वॉर्डरोब में शामिल करें कुछ ऐसे कलेक्शन, जिन्हें किसी खास ऑकेजन में पहन सकें।
 
ट्रैडीशनल लुक

 

लुक 1-  एम्ब्रॉयडर्ड बॉर्डर और जाल वर्क वाली साड़ी हमेशा फैशन में इन रहती है। यह डिजाइन फैशन से आउट नहीं होता है। तो इस तरह की साड़ी ट्राई करें।
 
लुक 2-  मॉडर्न ट्रेडीशनल लुक में इस तरह की नेट फैब्रिक वाली साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद शॉर्ट केप भी आप फेस्टिव या पार्टी जैसे ऑकेजन में पहन सकती हैं।
लुक 3- बनारसी फैब्रिक भी एवरग्रीन फैशन है। तो आप शिफॉन बेस के बनारसी पल्लू वाली साड़ी भी अपने कलेक्शन में शामिल करें।
 
ट्रैडीशनल लुक

 

लुक 4- फ्लोरल प्रिंट भी हमेशा पसंद किया जाता है। तो आप फ्लोरल प्रिंट पर डिजाइन किया स्कर्ट विद केप या वनपीस ड्रेस आदि भी चुन सकती हैं।
 
लुक 5 – इंडो वेस्टर्न में मॉडर्न आर्ट और ट्रेडीशनल प्रिंट में डिजाइन किया गया स्कर्ट विद शॉर्ट ब्लाउज भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
 
लुक 6- सिल्क फैब्रिक पर डिजाइन किया गया अनारकली सूट भी एवरग्रीन फैशन है। यह बॉडी को स्लिम दिखाने के साथ स्टाइलिश लुक भी देता है।
 
सौजन्य : डिजाइनर तान्या हुड्डा (दिल्ली), नॢगस स्टोर, लाजपतनगर और जश्न