आउटफिट

स्ट्रेट जींस

स्ट्रेट जींस चुनें जिसकी लंबाई आपके एंकल तक हो। उसमें आप लंबी दिखेंगी और लंबी दिखेंगी तो पतली तो अपने आप ही लगेंगी। इसके अलावा जींस लो राइज ना होकर हाई वेस्ट हो तो वह आपके पेट का मोटापा छिपाकर उसे शेप में कवर करेगी। इस जींस को आप डार्क कलर के साथ पहनें। यह आपके लोअर पार्ट को फ्लैट दिखाएंगी। यदि आपकी थाईस हैवी हैं तो आप बूटकट्स या फिर फ्लेयर्ड जींस को तो बिल्कुल अवाइड करें। इसकी जगह आप नार्मल, स्टेट या फिर कैजुअल फिट जींस पहनें।

वन पीस ड्रेस
वन पीस ड्रेस का चुनाव करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि वह ड्रेस थाई हाई ना होकर नी लेंथ हो, इससे मोटी टांगें ऊपर से छिप जाएंगी। अगर आप इस लुक को हील्स के साथ पहनें तो और भी ज्यादा परफेक्ट लगेगा। इसके लिए एंकल स्ट्रेप हील्स, प्लेटफार्म वैजेस, लो वैम्प हील्स अच्छे आप्शन हैं।

आउटफिट
आउटफिट जिनमें आप दिखें स्लिम 3

 

साड़ी भी हो कुछ खास

जार्जेट, शिफान और क्रेप कपड़ा साड़ी के लिए एकदम ठीक क्या आपको अपनी फिगर से शिकायत है, लगता है कि स्लिम होती तो सुंदर दिखती। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं, अब जीरो फिगर वाला जमाना चला गया। फिर भी अगर आप चाहें तो ऐसी ड्रेसेज पहनें जिसमें आप लगें- स्लिम स्लिम…रहता है। यह शरीर पर एकदम चिपक जाता है और दुबला दिखाने में सहायक होता है। सिल्क, कांजीवरम, काटन व टिशू की साड़ी थोड़ी फूली रहती है, उससे मोटापा ज्यादा लगता है, इसलिए पतले कपड़े की साड़ी ही पहनें। छरहरी दिखने के लिए जरूरी है कि साड़ी को टाइट बांधें ताकि फूली हुई ना लगे। साड़ी में जितनी ज्यादा प्लेट होंगी, वह उतना ही आपके पेट के उभार को दर्शाएंगी इसलिए कम प्लेट बांधें। गहरे या चटक रंग की साड़ी पहनें, क्योंकि इनमें आपके भारी शरीर को छिपाने व चेहरे पर ध्यान खींचने की खूबी होती है। हैवी वेट वाली लेडीज को बड़े प्रिंट या फिर छापे वाली साड़ी नहीं पहननी चाहिए। बड़े छापे वाली साड़ी से आप बेशक ग्लैमरस दिखें लेकिन इसमें मोटी नजर आ सकती हैं। पतला दिखने के लिए हल्की कढ़ाई या फिर हाथ के काम वाली साड़ी पहनें।

साइड स्लिट वाली ड्रेसेज

यदि आपकी थाइस थोड़ी हैवी हैं तो आप ऐसी ड्रेस पहनिए जिसमें साइड में स्लिट या कट हो। इससे आप माडर्न व स्टाइलिश लगने के साथ-साथ अपनी थाइस के भारीपन को भी आसानी से छिपा पाएंगी।

मैक्सी ड्रेस

यह ड्रेस पूरी लेंथ लिए हुए या फिर एंकल लेंथ तक हो सकती है। यह बॉडी के अधिकतर निकले हुए एरिया जैसी हिप्स, टमी और चैस्ट को कुछ इस तरह कवर करती है कि वहां फैट कम नजर आता है, साथ ही यह ड्रेस स्टाइलिश होने की वजह से पार्टी में भी खूब फबेगी। इन मैक्सी ड्रेसेज में कई डिजाइन आते हैं जैसे कि किसी भी डार्क कलर की मैक्सी के ऊपर उसी कलर की फ्लोरल प्रिंट की जैकेट हो सकती है या फिर ऊपर की चोली अलग कलर की और बाकी पूरी मैक्सी अलग कलर की हो सकती है। कई डिजाइन में यह मैक्सी नीचे से फ्लोरल प्रिंट की और ऊपर प्लेन कलर में हो सकती है।

प्रिंटेड शिफ्ट ड्रेस

यह ड्रेस दो पार्ट में होती है, इसमें ऊपर लूज और कलरफुल टॉप होता है और उस टॉप से जुड़ी एक स्कर्ट होती है जो कि अकसर ब्लैक कलर में होती है। दो भागों में होने के कारण इसमें फिगर अच्छी लगती है और टमी का पूरा एरिया कवर हो जाता है। यह ड्रेस लान्ग होती है और बीच में एक पतली सी बेल्ट होती है जो इस ड्रेस को डिवाइड करती है।

प्लाजो पैंट

प्लाजो पैंट लंबी और स्ट्रेट ट्राउजरनुमा होती है जो ऊपर से टाइट और बॉटम से लूज होती है। यह बैल बोटम, गूचो ट्राउजर, हैरम पेंटस और ट्राउजर से थोड़ा अलग हटकर होती है। यह पाकिस्तान की काफी फेमस ड्रेस है। इसे लान्ग शर्ट, टीशर्ट, फ्राक और कुर्ती के साथ भी पहना जा सकता है। लूज होने के कारण यह मोटापे को छिपाती है और बॉडी में एक अलग ही कर्व लाती है जिससे बॉडी स्लिम लगती है। प्लाजो के साथ लॉन्ग कुरते भी पहने जा सकते हैं। जैकेट वाले लॉन्ग सूट ऊपर से बंद और नीचे से जैकेट हल्की सी खुली हुई होती है। इसके दुपट्टे पर भी एम्ब्रॉइडरी होती है। उसे एक हाथ में साइड में लेना चाहिए इससे हाथ भी पतले लगेंगे।

फ्रंट ओपन कुर्ती

आजकल यह फैशन में इन है। यह कुर्ती कालेज गोइंग गल्र्स, वर्किंग वूमेन, हाउस वाइफ आदि किसी भी अकेजन पर पहन सकती हैं। इसमें कई डिफरेंट पैटर्न और कट्स आते हैं, जिसकी वजह से इसे पहनकर फैटी वूमेन भी स्लिम लगती हैं। जैसे कि आल अराउंट कट- इसमें कुर्ती के चारों ओर यानी दोनों चाक पर कट होता है और बीच से फ्रंट ओपन होता है, मतलब चारों तरफ से कट होता है जोकि देखने में काफी रायल लुक देता है। इसे प्लाजो के साथ पहना जाता है।

कोट स्टाइल कुर्ती
यह कुर्ती वैसे तो फ्रंट ओपन होती है और इसमें आगे की तरफ बटन लगे होते हैं, लेकिन अगर बटन को ऊपर से नीचे तक पूरा बंद कर दिया जाए तो यह कोट का लुक देती है।

फ्रंट ओपन विद बैल्ट
इसमें कुर्ती आगे से कट होती है और उसके बीच में एक ड्रेस के साथ मैच करती हुई बेल्ट होती है जिससे कुर्ती का लुक ही चेंज हो जाता है।

टेल पैटर्न फ्रंट ओपन कुर्ती
टेल पैटर्न यानी आगे से शॉर्ट और पीछे से लॉन्ग। यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आगे से खुला होने की वजह से यह प्रिंसेस लुक देता है। यह लेयर्ड पैटर्न पर होती है और पार्टी आदि में काफी पसंद की जाती है। इसे जींस और लैगिंग्स के साथ भी पहना जा सकता हैं या फिर आप चाहे तो इसे बिना किसी बॉटम के भी पहन सकती हैं।

10 फ्लेअर्ड स्कर्ट

इसकी शेप ए लाइन स्कर्ट की तरह होती है। इसमें नीचे एक एक्स्टा लेयर लगी होती है, जिससे यह और भी स्टाइलिश हो जाती है। इस स्कर्ट को पहनने पर टमी आदि का पता ही नहीं चलता है। क्योंकि इसके लेयर शरीर के उभार को छिपा लेते हैं। इसलिए मोटे लोगों के बीच यह खास पसंद की जाती है। इस स्कर्ट में थाइज और हिप्स का मोटापा भी कम लगता है। लेंथ में इसमें नीचे की तरफ फ्लेअर्ड पैटर्न का यूज किया जाता है।

काफ्तान

यह एक पाकिस्तानी ड्रेस होती है, जिसमें पूरी ड्रेस में अलग से सिलाइयां लगी होती हैं जोकि बॉडी को शेप देती हैं। यह कफ्तान लॉन्ग और शार्ट दोनों तरह से आता है। यह बीच पर पहनने और एन्जाय करने के लिए भी अच्छा रहता है क्योंकि इसमें बाडी के टैटू वाले हिस्से आसानी से छिप जाते हैं। यह काफी लूज होता है।