मटके के लाभ –

क्या कारण है की गर्मी शुरू होते ही सभी प्रकार के बेक्टीरिया और वायरस क्रियाशील हो जाते है और मलेरिया , टायफोइड ,जोंडिस ,डायरिया , स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियाँ फ़ैल जाती है ? इसका मुख्य कारण है पित्त का बढना . इसलिए पित्त को कम रखो और इन सब बीमारियों से बचो ।.सुबह 2 से 4 ग्लास पानी पिए। वैसे गर्मियां आते ही ठन्डे पानी के ना होने से प्यास नहीं बुझती और हम फ्रीज में पानी रखना शुरू कर देते है.पर यह पानी बहुत ज़्यादा ठंडा होने से नुकसान करता है ,वात बढाता है , इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल भी पानी रखने के लिए सुरक्षित नहीं होती.मिटटी से जुड़ने के लिए मटके का इस्तेमाल करे-

– इसमें पानी सही तापमान पर रहता है , ना बहुत अधिक ठंडा ना गर्म ।

– मटके का पानी पीने से तुरंत संतुष्टि होती है।

 


– मिटटी में शुद्धि करने का गुण होता है और यह पानी को सूक्ष्म पोषक तत्व देता है।

– इसे पीने से ना ही गला खराब होगा ना ही सिरदर्द होगा।

 

– बिजली की बचत होगी और भरपूर ठंडा पानी नैसर्गिक रूप से उपलब्ध होगा।

– कुम्हारों को रोज़गार भी मिलेगा और बिजली की बचत भी होगी।

 

– घर के बाहर भी पानी से भरा मटका रखवा देने से प्यासों को मुफ्त पानी मिलेगा और हमें पुण्य ।हमारे देश में पानी बेचना अच्छा नहीं माना जाता है।

-किसी भी तरह के इन्फेक्शन से आप बचे रहेंगें।

-पेट का हाजमा ठीक रहेगा।

 

यह भी पढ़ें-

ये हैं इंडिया के कम चर्चित लेकिन बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन

मेरा बेस्ट गिफ्ट है एक स्पीकर- शिबानी दांडेकर

जाने योगासन के बारे में 10 जरूरी बातें

8 तरीकें अपनाएं बालों को सुंदर बनाएं

सांवली सलोनी रंगत की खूबसूरती का राज़

गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।