सर्व-2,तैयारी में समय-10 मिनट,बनने में समय-20 मिनट

सामग्री-

 

  • बूरा चीनी 1/2 कप
  • अंडा 1
  • मक्खन 125 ग्राम
  • मैदा-70 ग्राम
  • वनीला एसेंस कुछ बूंदें।

विधि

1. सबसे पहले चीनी और अंडा हाथ से मिलाएं ताकि फुलावट आ जाए।

2. अब मक्खन मिला कर हिलाएं। इसके बाद अब मैदा व एसेंस डालकर मिलाएं।

3. अब बटर पेपर लगी बेकिंग ट्रे में चम्मच से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिश्रण डालें।

4. अब10 मिनट तक 180 से. पर बेक करें।

पढ़ें और भी होममेड कुकीज़

अगर आपको भी पसंद हैं कुकीज़ तो ट्राई करें होममेड ये कुकीज़

सीखें बिस्किट केक रेसिपी

कौन सा डायजेस्टिव बिस्किट है रीडर्स च्वाइस में नंबर वन…देखें ये रिव्यू