सामग्री-

  • फुल क्रीम दूध 1 लीटर,
  • क्रीम आॅफ कोकोनट 1 कप,
  • फेंटी क्रीम 2 कप,
  • चीनी 1 कप,
  • काॅर्नफ्रलोर 2 छोटे चम्मच,
  • तरल ग्लूकोज़ 1 छोटा चम्मच,
  • मिल्क पाउडर 1/2 कप।

विधि-

  1. दूध उबालकर घुला काॅर्नफ्लोर डालें।
  2. मिश्रण गाढ़ा होने तक चलाए व ठंडा करें।
  3. क्रीम छोड़कर सारी सामग्री डालें और फ्रिज में रखकर जमाए।
  4. यह प्रक्रिया दो बार दोहराएं व अंत में आइसक्रीम जमाकर परोसें।

ये भी पढ़ें –

नूडल सूप विद रेड करी

ब्रोकली स्पिनेच सूप

दाल एण्ड स्पीनेच सूप

 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।