पोहे में करें ट्विस्ट बनाएं सांबर पोहा

र्व 2 तैयारीः 20 मिनट कुकिंग टाइमः 10 मिनट

सामग्रीः

  • मोटा पोहा 2 कप
  • चीनी 1 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • सांभर पाउडर स्वादानुसार
  • नींबू का रस स्वादानुसार,
  • मूंगफली
  •  तेल 1 बड़ा चम्मच,
  • सरसों के दाने 
  • करी पत्ता 8-10
  • कटी हरी मिर्च स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती सजावट के लिए।

विधि

पोहे को दरदरा पीस लें व धेकर एक ओर रखें।

इसमें सांभर पाउडर, चीनी व नमक मिलाकर 15 मिनट के लिए रखें। मूंगफली तल कर पोहे में मिलाएं।

गरम तेल में सरसों के दाने, करी पत्ता व कटी हरी
मिर्च का तड़का लगाकर पोहे में मिलाएं।

नींबू का रस निचोड़ें व धनिया
पत्ती से सजाकर गर्मागर्म परोसें।