ज़ाफरानी सेवई बनाने की रेसिपी

सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट  बनने में समय 15 मिनट

सामग्री :

  • सेवईं 3 बड़े चम्मच
  • केसर के धागे 10-15
  • स्किम्ड दूध 4½ कप
  • मुनक्के 20, हरी इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • बादाम (भुने व कटे हुये) 1 बड़ा चम्मच।

विधि :

  1. सर्वप्रथम नॉनस्टिक पैन में सेवईयां डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भूनें।
  2. एक गहरे पैन में दूध डालकर उबालें और 3-4 मिनट तक हल्की आंच पर दूध को पकने दें।
  3. दूध में चीनी डालकर घुलने तक पकायें। इस पके दूध में भुनी सेवईयां और मुनक्के डालकर 2 मिनट तक पकायें।  बर्तन को आंच से उतार लें।
  4. अब सेवईयों में केसर और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलायें।
  5. अपनी इच्छानुसार ज़ाफरानी सेवईयों को ठंडा या गर्म सर्व करें।

ये भी बनाएं-

स्वीट ड्राईफ्रूटी पास्ता

क्रीम क्राउडी