सामग्री:
स्टफ्ड पफ्ज़
कवरिंग के लिए :
  • आलू (उबले और मैश किए) 1 कप
  • अरारोट 2-3 बड़ा चम्मच
  • सेंधा नमक
  • कालीमिर्च पाउडर
स्टफिंग के लिए:
  • नारियल (कद्दूकस किया) ½ कप
  • हरी मिर्च पेस्ट 1 छोटा चम्मच
  • मिक्स ड्राईफ्रूट (दरदरे) 1 बड़ा चम्मच
  • चीनी 2 छोटा चम्मच
  • तलने के लिए तेल
  • दही की चटनी
विधि:
  1. कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर छोटे-छोटे बॉल्स बना लें।
  2. स्टफिंग की सामग्री मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाएं और ठंडा होने के लिए रख दें।
  3. स्टफिंग की सामग्री को कवरिंग बॉल्स में स्टफ करें।
  4. गरम तेल में डीप फ्राई करें और दही की चटनी के साथ सर्व करें।

फलाहारी अप्पम

सामग्री:
  • सामा 2 कप
  • साबूदाना 1 कप
  • राजगिरे आटा 1 कप
  • लौकी (कद्दूकस किया) 1 कप
  • पिसी हरी मिर्च थोड़ी सी
  • दही ½ कप
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • चीनी
  • हरा धनिया
विधि:
  1. सामा और साबूदाना को पीसकर आटा बनाएं, उसके बाद उसके राजगिरे के आटे को दही में
  2. मिलाकर रात भर रखें।
  3. सुबह लौकी को कद्दूकस करके आटे में मिला दें।
  4. उसमें नमक, चीनी डाल दें। कड़ाही में तेल, तिल, हरी मिर्च का छौंक लगाकर
  5. आटे में मिलाएं।
  6. फिर अप्पम के सांचे में तेल लगाकर पेस्ट को उसमें डाल दें।
  7. पक जाए तो हरी चटनी के साथ सर्व करें।

फलाहारी खांडवी

सामग्री:
  • सिंघाड़े का आटा 1 कप
  • दही ½ कप
  • पानी 2 कप
  • पिसी हरी मिर्च
  • नमक
  • चीनी
  • हरा धनिया
विधि:
  1. सिंघाडे के आटे में दही, पानी, हरी मिर्च, नमक और चीनी मिलाकर अच्छे से फेंट दें।
  2. इस मिश्रण को चम्मच से चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।
  3. जब मिश्रण बर्तन के किनारे से छूटने लगे तब उसे थालियों में पतला फैलाएं।
  4. फिर उसकी लंबी पट्टियां काटकर उनके रोल बनाएं।
  5. ऊपर से हरा धनिया और नारियल डालें और सर्व करें।

पनीर कोकोनट बॉल्स

सामग्री:
  • पनीर (कद्दूकस किया) ½ कप
  • मिल्कमेड 1/4 कप
  • नारियल (कद्दूकस किया) 3 कप
  • मिक्स ड्राई फ्रूट दरदरे
विधि:
  1. एक बड़ा बाउल लेकर उसमें पनीर, मिल्कमेड, नारियल, मिक्स दरदरे ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर बॉल्स बना लें, फिर इसे कसे हुए नारियल में डालकर लपेटें।
  2. अब फ्रीजर में कुछ समय के लिए रख दें। 
  3. ठंडा सर्व करें।
  4. ये भी पढ़ें-

    कृष्ण के जन्मदिन पर बनाएं ये अनोखी व्रत रेसिपीज़

    अपनों को दें स्पेशल ट्रीट…बनाएं ये फटाफट यम्मी रेसिपीज़

    ड्राई फ्रूट्स, दूध और सिवईंयों से बनाएं शीर खुरमा