नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल ब्रांड्स से जानें विंटर कलर 2025 की लिस्ट, चूक न जाना फैशन की बात: 2025 Winter Color
2025 Winter Color

Overview:

सर्दी के मौसम में फैशन स्टाइल गर्मियों के मुकाबले एकदम चेंज हो जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप विंटर सीजन के कलर ट्रेंड्स की पूरी जानकारी रखें। इससे आप किसी भी पार्टी, फंक्शन, आउटिंग में तारीफ पा सकते हैं।

2025 Winter Color: सर्दियों के खुशनुमा मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में आपका फैशन स्टाइल गर्मियों के मुकाबले एकदम चेंज हो जाता है। लाइट, पेस्टल और इंग्लिश कलर्स की जगह, डार्क-लाउड कलर्स आपकी वार्डरोब का हिस्सा बन जाते हैं। पतले फैब्रिक की जगह मोटे फैब्रिक पसंद बन आने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप विंटर सीजन के कलर ट्रेंड्स की पूरी जानकारी रखें। इससे आप किसी भी पार्टी, फंक्शन, आउटिंग में तारीफ पा सकते हैं। क्या हैं विंटर सीजन 2025-26विंटर कलर ट्रेंड्स, सर्दियों के ट्रेंडिंग कलर्स, महिलाओं के लिए बेस्ट कलर, के ट्रेडिंग कलर्स, आइए जानते हैं।

ब्लैक कलर हर किसी का फेवरेट होता है और यह विंटर सीजन का सबसे हॉट कलर माना जाता है। बॉलीवुड डीवाज हों या फिर हॉलीवुड ब्यूटीज सभी ब्लैक कलर को पसंद करती हैं। विंटर कलर ट्रेंड में इस बार भी यह कलर टॉप लिस्ट में है। खास बात ये है कि यह कलर हर स्किन टोन और उम्र पर अच्छा लगता है। हाइट कम है तो यह कलर आपको लंबा दिखाएगा। वहीं अगर वजन ज्यादा है तो ब्लैक कलर में आप स्लिम नजर आएंगे।  

विंटर कलर ट्रेंड में इस बार एंट्री हुई है न्यूट्रल और मॉडर्न ऑलिव कलर की। ​सर्दियों के आम रंगों जैसे भूरा, ग्रे, बरगंडी के बीच ऑलिव कलर आपको अलग लुक देगा। खास बात यह है कि यह म्यूट कलर कई अन्य रंगों के साथ आप पेयर कर सकते हैं। ब्लैक के साथ ही ये ब्रेज, ऑफ व्हाइट, क्रीम जैसे रंगों के साथ ही बहुत ही अच्छा लगता है। साथ ही यह हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है।

इस साल अगर विंटर कलर ट्रेंड की बात करें तो नंबर एक पर आप रेड यानी लाल रंग को रख सकते हैं। रेड के सभी शेड्स जैसे चेरी रेड, बरगंडी, टेमेटो रेड साथ ही शाइनी रेड सभी इस समय ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। इसे 2025 का हॉट फेवरेट कलर माना जा रहा है। हाल ही में गिवेंची, गुच्ची और बोट्टेगा वेनेटा जैसे बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स ने अपने आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज भी बड़े स्तर पर लाल रंग में लॉन्च की है। वर्सेस जैसे लग्जरी ब्रांड ने भी चेरी रेड कलर में कई कलेक्शन लॉन्च किए हैं।

विंटर फैशन के रनवे पर इस बार वायलेट यानी बैंगनी कलर की धमाकेदार एंट्री हुई है। यानी विंटर 2025 में लैवेंडर और इसके डार्क शेड्स ट्रेंड में रहने वाले हैं। यह शानदार चमकता रंग आपको भीड़ से अलग दिखाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस कलर को नेशनल और इंटरनेशनल डिजाइनर्स काफी पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि इस बार यह लोगों की फेवरेट लिस्ट में भी शामिल होने वाला है। वैसे भी वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, इस कलर में दोनों ही आउटफिट्स अच्छे लगते हैं। क्योंकि इसपर हर वर्क काफी उभरकर नजर आता है।

सफायर कलर यानी नीलम रंग इस विंटर सीजन में आपकी वार्डरोब का हिस्सा जरूर होना चाहिए। क्योंकि हर्मीस, लुई वुइटन, विक्टोरिया बेकहम, डीजल जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ ही भारत में मशहूर फैशन डिजाइनर्स भी इस कलर को अपने कलेक्शन का हिस्सा बना रहे हैं। ऐसे में आप इस बार इस रंग को अनदेखा करने की गलती न करें। वैसे भी यह खूबसूरत रंग आपकी जिंदगी में ‘पॉप’ जोड़ने का काम कर सकता है।  

ग्रे को हमेशा से ही विंटर कलर माना जाता है। इस बार भी यह ट्रेडिंग कलर लिस्ट में शामिल है। इस कलर के  मोनोक्रोमैटिक आउटफिट हमेशा हर किसी को इंप्रेस करते हैं। खास बात यह है कि आपका स्किन टोन कैसा भी हो, यह कलर हमेशा आप पर अच्छा लगेगा। आप इसे कई दूसरों कलर्स के साथ भी आसानी से पेयर कर सकते हैं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...