Ranveer-Bhansali Pair Broken
Ranveer-Bhansali Pair Broken

Overview: रणवीर-भंसाली की दोस्ती में दरार?

रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच अनबन की खबरें हैं। इसकी वजह भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणवीर का मनचाहा रोल न मिलना बताया जा रहा है। रणवीर की 40वीं बर्थडे पार्टी में भंसाली का न होना भी रिश्ते में खटास का संकेत है।

Ranveer-Bhansali Pair Broken: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह और दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की जोड़ी ने “गोलियों की रासलीला राम-लीला”, “बाजीराव मस्तानी” और “पद्मावत” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन फिल्मों ने रणवीर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शानदार एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं, जिसकी वजह एक खास फिल्म बताई जा रही है।

‘लव एंड वॉर’ बनी दरार की वजह

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार की मुख्य वजह भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर‘ में विक्की कौशल वाला रोल पहले रणवीर सिंह को ऑफर किया था। रणवीर इस फिल्म में लीड रोल निभाना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें दूसरा किरदार ऑफर किया गया तो उन्होंने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गया।

बर्थडे पार्टी में इनवाइट नहीं

हाल ही में रणवीर सिंह ने अपना 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो रणवीर ने अपनी इस पार्टी में अपने निजी दोस्तों को ही बुलाया था। हैरानी की बात यह है कि संजय लीला भंसाली, जो रणवीर के करियर के शुरुआती दौर से ही उनके सबसे खास दोस्तों में से एक रहे हैं, उन्हें इस पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था। इस घटना ने दोनों के बीच अनबन की खबरों को और भी पुख्ता कर दिया है।

क्या खत्म हो गई है दोस्ती?

एक वक्त था जब रणवीर सिंह ने खुलकर कहा था कि संजय लीला भंसाली ने उनके करियर को आकार देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भंसाली को अपना मेंटर बताया था और कहा था कि भंसाली ने उन्हें एक कलाकार के तौर पर गढ़ा है। ‘पद्मावत’ के सेट पर भंसाली पर हुए हमले के बाद रणवीर सिंह ने जिस तरह उनका साथ दिया था, वह उनकी गहरी दोस्ती का प्रमाण था।

लेकिन, ‘लव एंड वॉर’ में रणवीर के इनकार और उसके बाद रणवीर की बर्थडे पार्टी में भंसाली की गैर-मौजूदगी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या इस मशहूर जोड़ी की दोस्ती अब खत्म हो गई है। फिलहाल, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड की यह दिग्गज जोड़ी भविष्य में फिर से साथ काम करती है या नहीं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...