Overview: हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कंपकंपी' का ट्रेलर आउट
Kapkapiii Trailer Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और हॉरर का मजा एक साथ मिलने वाला है। हॉरर-कॉमेडी लवर्स के लिए यह फिल्म काफी शानदार साबित होने वाली है। ये फिल्म आपको हंसाएगी और चीखने पर भी मजबूर करेगी। अगर आपको 'स्त्री', 'मुंज्या' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में पसंद आई, तो आपको कंपकंपी भी काफी पसंद आएगी। फिल्म में श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। आइए देखें, कंपकंपी का ट्रेलर...
Kapkapiii Trailer Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और हॉरर का मजा एक साथ मिलने वाला है। हॉरर-कॉमेडी लवर्स के लिए यह फिल्म काफी शानदार साबित होने वाली है। ये फिल्म आपको हंसाएगी और चीखने पर भी मजबूर करेगी। अगर आपको ‘स्त्री‘, ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में पसंद आई, तो आपको कंपकंपी भी काफी पसंद आएगी। फिल्म में श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। आइए देखें, कंपकंपी का ट्रेलर…
कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज
They thought it was just a game… the spirits had other plans💀
— Tusshar (@TusshKapoor) May 14, 2025
In this trying month we all need some laughs!#Kapkapiii#KapkapiiiTrailer Out Now
#KapkapiiiOn23May ONLY IN CINEMAS
@sangeethsivan @shreyastalpade1 @theabishekkumar @JayThakkarActor @SiddhiIdnani… pic.twitter.com/CEn4CGIXeA
तुषार कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंपकंपी का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उनको लगा कि यह सिर्फ एक खेल है…आत्माओं की तो कुछ और ही प्लानिंग थी। इस मुश्किल महीने में हम सभी को कुछ हंसी की जरूरत है!”
कंपकंपी की कहानी
दो मिनट 33 सेकेंड के इस ट्रेलर में दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी दिखाई गई है। ये ग्रुप उइजा बोर्ड के साथ गेम खेलता है। पहले सब कुछ मजाक जैसा लगता है, लेकिन धीरे-धीरे चीजें खराब होने लगती हैं। धीरे-धीरे माहौल डरावना होने लगता है। कहानी में उइजा बोर्ड प्ले करते ही एक आत्मा की एंट्री होती है। हर कोई उसे देखकर हैरान हो जाता है। कंपकंपी को लेकर श्रेयस ने कहा कि नाम से ही पता चलता है कि फिल्म रोंगटे खड़े कर देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कंपकंपी उइजा बोर्ड के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है। हिंदी सिनेमा में उइजा बोर्ड जैसे विदेशी कॉन्सेप्ट काफी कम दिखाए गए हैं।
कंपकंपी कब रिलीज होगी?
फिल्म कंपकंपी 23 मई 2025 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे आप अपने किसी भी नजदीकी थिएटर में देख पाएंगे। डरावने सस्पेंस के साथ हंसने के लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। श्रेयस ने कहा, “फिल्म रोंगटे खड़े करने वाली है, जो आपको डर के पूरी तरह से अंदर आने से ठीक पहले महसूस होती है। यह संगीथ सिवन सर की सर्वश्रेष्ठ हॉरर कॉमेडी में से एक है।”
डायरेक्टर दुनिया को कह चुके हैं अलविदा
फिल्म कंपकंपी का डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया है। अब डायरेक्टर इस दुनिया में नहीं हैं। जयेश पटेल और उमेश बंसल ने फिल्म को ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म को जी-स्टूडियो प्रेजेंट करने वाला है। कंपकंपी की कास्ट की बात करें, तो फिल्म में श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, सिद्धी इदनानी, सोनिया राठी, इशिता राज शर्मा और जाकिर हुसैन जैसे कई बड़े कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है।
तुषार कपूर ने की फिल्म की तारीफ
तुषार कपूर ने फिल्म पर अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “कंपकांपी की सेटिंग बहुत रिलय है और किरदार बेहद भरोसेमंद हैं। हॉरर फैक्ट एकओइजा बोर्ड के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे हिंदी सिनेमा में ज्यादा नहीं दिखाया गया है।”
