बिग बाॅस सीजन 14 के कंटेस्टेंट रहे एक्टर अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन इन दिनों काफी चर्चा में है। बिग बाॅस के घर में दोनों ने दोस्ती से प्यार तक का सफर तय कर लोगों को अपना दिवाना बनाया हुआ है। यहीं नहीं अब तो अली गोनी की बहन इल्हाम के भी चर्चें होने लगे हैं। हालांकि इल्हाम कोई एक्टर तो नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें जैस्मीन भसीन से भी ज्यादा फैशनेबल कहा जा रहा है।

जैस्मीन को मात देती है अली की बहन लोगों का तो यह तक कहना है कि इल्हाम फैशन की दुनिया में जैस्मीन भसीन से भी कई गुना आगे हैं। अब भला लोग यह बातें ना कहे भी तो कैैसे। दरअसल इल्हाम के कई फोटोज वायरल है जिनमें उनके फैशन सेंस को बखुबी देखा जा सकता है। इल्हाम के स्टाइल और लुक्स को देखने के बाद शायद आप भी यहीं कहेंगे कि इल्हाम भले ही कोई एक्टर ना हो लेकिन उनका फैशन सेंस किसी एक्टर से कम नहीं है।

बिग बाॅस के घर में कुबुल किया अपना प्यार बता दें कि अली गोनी और जैस्मीन भसीन बिग बाॅस के घर में आने से पहले ही काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। यहां तक की अली गोनी ने खुद कहा है कि वह बिग बाॅस के घर में केवल जैस्मीन के लिए ही गए थे। यहीं नहीं बिग बाॅस के घर में एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों को अपनी आपसी सुझबुझ से यह तय करना था कि घर में दोनों में कोई एक शो से बाहर होगा।

उस समय भी अली गोनी ने जैस्मीन को घर में रहने के लिए रोक लिया और खुद बिग बाॅस घर ये बेघर हो गए। दोनों ने अपने प्यार को भी इसी घर में एक्सेप्ट किया। दोनों का मानना था कि इस घर में आने के बाद ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि वे दोनों एक दुसरे के लिए क्या मायने रखते हैं।
इल्हाम ने अपनाया दोनों का रिश्ता वहीं बात करें इल्हाम की तो शो दौरान ही इल्हाम ने भाई अली गोनी और जैस्मीन के रिश्ते को अपना लिया था। शो के बाद ही दोनों छुट्टियां बिताने के लिए अली गोनी के घर कश्मीर चले गए थे। हाल ही में अली और जैस्मीन का एक गाना भी रिलीज हुआ है। जिसे टोनी कक्कर ने गाया है। दोनों के गाने तेरा सुट को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े। 

ये बॉलीवुड सितारे अपने पेट्स से दीवानों की तरह करते हैं मोहब्बत।

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com