OTT Platform
OTT Release this week

OTT Platform: एंटरटंनमेंट के बदलते दौर में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अलग-अलग कंटेट की भरमार है। घर बैठे ही मूड के हिसाब से कॉमेडी, थ्रिलर, क्राइम, रोमांस और एक्‍शन जो भी देखना चाहें एक क्लिक पर देख सकते हैं। ऐसे में हर हफ्ते रिलीज होने वाले शोज दर्शकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। वीकेंड पर कहीं जाने का प्‍लान न हो, घर पर परिवार या अकेले रहने वाले हों ता ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के मूवीज और सीरीज आपके अच्‍छे साथी हैं। वीकेंड को अगर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के साथ बिताना है तो आप पहले से ही प्‍लान कर लें। हम आपको बताते हैं इस वीकेंड ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले नए शोज के बारे में।  

शी 2

YouTube video

ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे कलाकार हैं जिन्‍होंने अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। ऐसी ही कलाकार अदिति पोहनकर जिन्‍होंने चर्चित वेब सीरीज आश्रम 3 में अपने दमदार किरदार से सभी का दिल जीता था। वह एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। अदिति इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित वेब सीरीज ‘शी’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। यह सीरीज 17 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

मासूम

YouTube video

बोमन ईरानी बॉलीवेड के एक बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार ओटीटी पर अपनी अदाकारी जादू दिखा चूके हैं। बोमन ईरानी फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार है। एक्टर 62 साल की उम्र में वेब सीरीज ‘मासूम’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज की कहानी पंजाब के फलौली पर आधारित है, जिसमें कपूर फैमिली के अन कहे सच को दिखाया जाएगा। मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित यह सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। 

ऑपरेशन रोमियो

YouTube video

ऑपरेशन रोमियो, मलयालम हिट फिल्म “इश्क: नॉट ए लव स्टोरी” का हिंदी रूपांतरण है। ऑपरेशन रोमियो भारत के युवाओं पर आधरित एक बेहद भावुक प्रेम कहानी है। फिल्म के डायरेक्टर शशांत शाह हैं। यह फिल्म आशंकाओं और चिंताओं के परिणामस्वरूप देश भर के युवा जोड़ों की कहानी काे दर्शाती है जो ऐसी परिस्‍थिति का सामना कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो मूल निर्देशक अनुराज मनोहर के जीवन में घटी जिसने उन्हें मलयालम ब्लॉकबस्टर “इश्क: नॉट ए लव स्टोरी” बनाने के लिए प्रेरित किया। यह फिल्‍म 18 जून को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी।

सॉल्‍ट सिटी

YouTube video

  गौहर खान वेब सीरीज सॉल्‍ट सिटी में नजर आएंगी। गौहर के साथ इस सीरीज में पीयूष मिश्रा, दिव्येंदु शर्मा और ईशा चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साल्ट सिटी मुंबई में रहने वाले बाजपेयी परिवार की कहानी है। परिवार के सदस्यों के बीच जटिल संबंधों और उनके बीच घटने वाली घटनाओं पर कहानी आधारित है। सॉल्‍ट सिटी सोनी लिव पर इस वीकेंड स्‍ट्रीम होगी।

अन्‍य रिलीज

इस हफ्ते भारतीय खिलाड़ी और खेल पर आधारित डाक्‍यूमेंट्री वूट पर रिलीज होने वाली है। ‘बंदों में था दम’ इस डाक्‍यूमेंट्री में खिलाड़ियों खेल और उसके दौरान होने वाली चुनौतियों पर बात करते नजर आएंगे। इसके अलावा क्रिस हेम्सवर्थ की स्‍पाइडर हेड 17 जून को नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी। तमिल वेब सीरीज फिंगरटिप जी-5 पर 17 जून को रिलीज होने वाली है।   

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment