अगर आप चाहती हैं कि आपका वैलेंटाइन आपको इस दिन देखता रह जाए और उसकी निगाहें आपके चेहरे से ना हटे तो इसके लिए बस आपको अपनाने होंगे ये सुपर दस टिप्स जो आपके हमसफर को दीवाना बनाने के लिए काफी है।
- इस सीजन नियोन रंगों का इस्तेमाल ना करें ।
- इस दिन पर ट्रेडिशनल कपड़े ना पहने।
- कलर वाले लेंस ना पहने।
- स्मोकी आईज पर ज़्यादा दबाव ना डालें, सिंपल स्टाइल अपनाने की कोशिश करें।
- गहरे रंग की लिपस्टिक ना लगाएं।
- हल्की महक वाला परफ्यूम लगाएं।
- बहुत टाइट कपड़े ना पहनें।
- अत्यधिक हेयरस्टाइलिंग ना करवाएं।
- फर वाले कपड़े ना पहनें
- फ्लोरल कपड़े पहनें
- अधिक भड़कीले कपड़े ना पहनें।
