मेकअप को मेल्ट होने से बचाएं
गर्मियों में मेकअप काफी मेल्ट होने लगता है। इस स्थिति में आपको अपनी कुछ गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं मेकअप मेल्ट होने के पीछे की वजह?
Makeup Tips: मेकअप करने में कई महिलाएं घंटों समय लगाती हैं, लेकिन गर्मियों में कुछ ही घंटों में यह मेकअप मेल्ट हो जाता है जो काफी ज्यादा निराशाजनक है। इसका दोष हमेशा नमी या गर्मी को देना सही नहीं है। कई बार कुछ अन्य कारणों से मेकअप मेल्ट हो जाता है। क्या आपने इन कारणों को जानने की कोशिश की है? अगर नहीं, तो एक बार इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करें। ताकि आप अपने मेकअप को मेल्ट होने से बचा सकें। आइए जानते हैं मेकअप मेल्ट होने के कारण?

जल्दबाजी में मेकअप करना
अक्सर आपने देखा होगा कि कामकाजी महिलाएं ऑफिस जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप करती हैं। सुबह उठकर घर का काम करने के बाद जल्दी-जल्दी मेकअप करना, बाल संवारना जैसे टास्क उन्हें करने पड़ते हैं। यह आपके काम के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन मेकअप के लिए यह मैनेजमेंट अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, जब आप मेकअप करते हैं, तो उन्हें अवशोषिद होने में करीब 5 से 10 मिनट का समय लगता है। अगर आप जल्दबाजी में थपथपाकर मेकअप को अवशोषित कराने की कोशिश करते हैं, तो स्किन इसे अच्छी तरह से अवशोषित नहीं कर पाता है। ऐसे में इस तरह से मेकअप करने से वह काफी जल्दी छूटने लगते हैं। इसलिए जल्दबादी में मेकअप करने से बचें।

गलत एप्लिकेशन टेक्नीक
आपका मेकअप न टिकने का एक और अन्य कारण यह है कि आपकी मेकअप लगाने की तकनीक गलत हो। खासतौर पर कई महिलाएं गलत तरीके से फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। इससे मेकअप जल्दी से मेल्ट होने लगता है। खासतौर पर जब भी आप चेहरे पर लिक्विड फ़ाउंडेशन लगाएं, तो हमेशा ब्रश या मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका मेकअप मेल्ट होने लगता है। कुछ लोग स्पंज का इस्तेमाल करने के बजाय हाथों और उंगलियों से फाउंडेशन लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से हाथों और उंगलियों से निकलने वाली गर्मी और ऑयल आपकी स्किन में स्थानांतरित हो जाते हैं। इससे मेकअप जल्दी मेल्ट होने लगता है।

पुराने मेकअप का इस्तेमाल करना
कुछ लोग अपने घर में रखे पुराने मेकअप का इस्तेमाल करते हैं। इस स्थिति में भी मेकअप जल्दी से मेल्ट होने लगता है। इसलिए जब भी आप मेकअप करें, तो सभी प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। पुराना मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से मेकअप न सिर्फ मेल्ट होता है, बल्कि इससे आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है।

बार-बार चेहरे को छूना
क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने बालों को बार-बार छूते हैं, तो यह ऑयली हो सकता है? यही बात आपकी स्किन पर भी लागू होता है। अगर आप बार-बार आपने चेहरे को छूते हैं, तो स्किन अधिक गर्म और ऑयली होने लगती है। ऐसे में मेकअप जल्दी से मेल्ट होने लगता है। इसलिए मेकअप के बाद बार-बार चेहरा छूने से बचें।

गर्मियों में मेकअप मेल्ट होने से बचाने के लिए आप इन गलतियों को न दोहराएं। साथ ही मेकअप करने से चेहरे पर करीब 5 से 10 मिनट तक बर्फ से सिंकाई करें। इससे मेकअप अच्छी तरह के अवशोषित होता है।