Summary: रेहान वाड्रा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अविवा बैग से की सगाई
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अविवा बैग से प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की।
अविवा दिल्ली की फोटोग्राफर और मीडिया प्रोफेशनल हैं और एटेलियर 11 की को-फाउंडर भी हैं।
Who is Aviva Baig: कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अविवा बैग से सगाई कर ली है। जानकारी के मुताबिक करीब 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब परिवार की सहमति से सगाई कर चुके हैं।
दोनों की इंगेजमेंट का यह फंक्शन बहुत ही सिंपल और प्राइवेट तरीके से आयोजित किया गया। यहां पर कुछ करीब रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। यह भी कहा जा रहा है कि बहुत जल्द राजस्थान के रणथंबोर में बड़े स्तर पर सगाई और आने वाले महीने में शादी की रस्में पूरी होगी। चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिरकार अविवा कौन हैं और क्या करती हैं।
कौन है अविवा बैग
अविवा दिल्ली के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता इमरान बैग एक बिजनेसमैन है और मां नंदिता एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से रिश्ता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और नंदिता एक दूसरे को सालों से जानती है। कांग्रेस पार्टी के हेडक्वार्टर इंदिरा भवन की इंटीरियर डिजाइनिंग में नंदिता शामिल थी।
क्या करती हैं अविवा
अविवा दिल्ली में रहती हैं और एक फोटोग्राफर और मीडिया प्रोफेशनल हैं। लिंक्डइन पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जनरलिज्म और कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमैनिटीज में उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी की। वो एटेलियर-11 की को फाउंडर हैं, जो एक प्रोडक्शन और स्टूडियो कंपनी है। यह कंपनी पूरे भारत में मल्टीपल एजेंसी और इंडिपेंडेंस क्लाइंट के साथ काम करती है।
अलग-अलग क्लाइंट के साथ काम करने के अलावा अविवा फोटोग्राफी में रोजमर्रा की जिंदगी और इंसानी माहौल पर फोकस करती है। उनके इस काम को “यू केन नॉट मिस दिस एग्जीबिशन” और 2023 में “इंडिया आर्ट फेयर” के यंग कलेक्टर जैसे प्रोग्राम में दिखाया जा चुका है।
मीडिया में भी किया काम
फोटोग्राफी के अलावा बैग ने मीडिया, कम्युनिकेशन और पब्लिशिंग फील्ड में भी काम किया है। वह फ्रीलांस प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुकी हैं और एक कम्युनिकेशन फर्म में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर भी रह चुकी हैं। अपनी पढ़ाई के दौरान वह स्टूडेंट लेड पब्लिकेशन की एडिटर इन चीफ रह चुकी हैं।
कौन हैं रेहान वाड्रा
रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। वह पेशे से विजुअल आर्टिस्ट हैं और उन्हें वन्यजीवों, सड़कों और बिजनेस फोटोग्राफी जैसे विषयों पर काम करते देखा जाता है। 25 साल के रेहान ने देहरादून के मशहूर दून स्कूल से पढ़ाई की है। यह वही स्कूल है जहां से राजीव गांधी और राहुल गांधी ने अपनी शिक्षा पूरी की है। स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन जाकर पूरी की है। यहां की SOAS यूनिवर्सिटी से उन्होंने हायर एजुकेशन कंप्लीट की है। लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कला के प्रति अपने रुझान को बढ़ावा देते हुए उसी में करियर बनाने का फैसला लिया। सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई कलाकृतियां मौजूद है।
पब्लिक से रहते हैं दूर
रेहान को पब्लिक इवेंट्स में बहुत कम देखा जाता है। वह एक आर्टिस्ट है और उनकी कई एग्जिबिशन लग चुकी है। 2021 में ‘डार्क परसेप्शन’ के नाम से उन्होंने अपनी पहली एग्जीबिशन लगाई थी। इसके बाद 2022 में उन्होंने ‘अनुमान नाम’ की एग्जीबिशन लगाई थी। 2024 में वह ‘उपमाना’ लेकर आए थे।
बचपन से ही उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक रहा है और वह कमर्शियल फोटोग्राफी करते हैं। कई मौके पर उन्हें अपने मामा राहुल गांधी के साथ देखा गया था। इससे राजनीति में उनके आने को लेकर अटकलें भी तेज हो गई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वह केवल एक कलाकार नहीं है बल्कि ‘You Cannot Miss This’ नाम के एक स्वतंत्र आर्ट कलेक्टिव के सह-संस्थापक भी हैं। इसका मकसद उभरते हुए कलाकारों को एक ऐसा मंच देना है, जहां वह बिना किसी चिंता के अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। अविवा ने भी अपने कलेक्शन को इसके तहत प्रदर्शित किया है।
