Malaika's Reaction To Trolling
Malaika's Reaction To Trolling

Overview:ट्रोलिंग और आलोचनाओं के बीच भी मलाइका ने दिखाई हिम्मत, बोलीं– अब इन बातों से फर्क नहीं पड़ता

मलाइका अरोड़ा की जिंदगी हमें यह सिखाती है कि समाज चाहे जितना जज करे, हमें अपने फैसलों पर कायम रहना चाहिए। ट्रोलिंग और आलोचना को नजरअंदाज कर, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना ही असली हिम्मत है।

Malaika’s Reaction To Trolling : फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। चाहे उनका फैशन सेंस हो या रिश्तों को लेकर लिए गए फैसले, सोशल मीडिया पर उन्हें हर कदम पर जज किया गया। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में खुलकर बताया कि किस तरह लोगों की सोच और ट्रोलिंग ने उन्हें प्रभावित किया, लेकिन अब उन्होंने इन सब से ऊपर उठना सीख लिया है।

हमेशा रिश्तों को लेकर हुईं जज

मलाइका ने साफ कहा कि उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा सवाल उनके रिश्तों को लेकर उठाए गए। चाहे शादी टूटने की बात हो या नए रिश्ते की शुरुआत, हर बार लोग उन्हें कठघरे में खड़ा करते रहे।

ट्रोलिंग बन गई रोज़मर्रा का हिस्सा

सोशल मीडिया पर मलाइका को लगातार ट्रोल किया गया। कभी उनकी उम्र को लेकर तो कभी उनके पार्टनर को लेकर उन्हें निशाना बनाया गया। लेकिन वह मानती हैं कि यह अब डिजिटल दुनिया की सच्चाई है, जिससे निपटना उन्होंने सीख लिया है।

दर्द झेलकर बनी और मजबूत

मलाइका बताती हैं कि शुरुआती दौर में ये बातें उन्हें तोड़ देती थीं। लेकिन वक्त के साथ उन्होंने महसूस किया कि अगर वह दूसरों की सोच के हिसाब से जीएंगी तो अपनी असली पहचान खो देंगी। यही सोच ने उन्हें मजबूत बनाया।

आत्मविश्वास ही है सबसे बड़ा हथियार

उनका मानना है कि अगर इंसान अपने फैसलों पर आत्मविश्वास रखे तो किसी की नकारात्मक बातों से फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने खुद को इस सोच के साथ जीना सिखाया कि जिंदगी वही है जो आप खुद बनाते हैं, न कि जो लोग आपके लिए तय करते हैं।

महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

मलाइका का कहना है कि महिलाएं अक्सर समाज की सोच और आलोचनाओं के बोझ तले दब जाती हैं। वह चाहती हैं कि उनकी कहानी उन सभी महिलाओं को हिम्मत दे जो अपने फैसलों के लिए जज की जाती हैं।

अब फर्क नहीं पड़ता

मलाइका ने खुलकर कहा कि अब उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जानती हैं कि लोग बातें करेंगे, लेकिन उनकी जिंदगी उनके अपने फैसलों से ही चलेगी।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...