Overview: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर अपहरण का आरोप
पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे के अपहरण और 23 लाख रुपये की जबरन वसूली का आरोप लगा है। पत्नी मालविका डे ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Puja Banerjee and Kunal Verma News: टीवी के जाने-माने कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। बंगाली फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे और उनकी पत्नी मालविका डे ने उन पर अपहरण और जबरन वसूली का आरोप लगाया है। मालविका ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
आरोपों की शुरुआत
श्याम सुंदर डे की पत्नी मालविका डे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर उनके पति को गोवा में किडनैप करने और उनसे लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एफआईआर की कॉपी, बैंक लेनदेन के सबूत और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए हैं।
गोवा में हुआ अपहरण

मालविका डे के मुताबिक, 31 मई को श्याम सुंदर डे गोवा में एक मीटिंग के लिए गए थे। वहां एक काले रंग की जैगुआर गाड़ी ने उनकी कार को रोका। श्याम सुंदर डे ने बताया कि पहले तो उन्होंने बाहर निकलने से मना कर दिया, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी में पूजा बनर्जी को देखा, तो उन्हें लगा कि यह कोई गलतफहमी है और वह गाड़ी से बाहर आ गए। इसके बाद उन्हें जबरन एक अज्ञात विला में ले जाया गया।
4 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया
श्याम सुंदर डे का आरोप है कि उन्हें गोवा के ‘अंबर विला’ में 1 जून से 4 जून तक जबरन बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उन्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने बताया कि कुणाल वर्मा ने उनके साथ मारपीट की, जबकि पूजा बनर्जी वहीं मौजूद थीं और उन्होंने उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की। श्याम ने कई बार पूजा और कुणाल से गुहार लगाई कि वे परिवार की तरह हैं, लेकिन उन्हें केवल धमकियां ही मिलीं।
जबरन वसूली और धमकी
मालविका डे ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि पूजा और कुणाल ने श्याम सुंदर डे से 64 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वे श्याम को ड्रग्स के झूठे केस में फंसा देंगे। डरे हुए श्याम ने उन्हें 23 लाख रुपये दिए। मालविका ने बैंक लेनदेन के सभी सबूत सुरक्षित रखे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्याम का फोन छीन लिया गया और उन्हें अपनी निजी जानकारियां और पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया गया। उनकी कई वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गईं, जिसमें उन्हें जैसा कहा गया, वैसा बोलने के लिए मजबूर किया गया।
पत्नी ने बचाई जान
श्याम सुंदर डे ने किसी तरह अपने एक स्पेयर फोन से अपनी लाइव लोकेशन अपनी पत्नी को भेजी और बाथरूम में एक गुप्त वीडियो भी रिकॉर्ड कर उन्हें भेजा। जब उन पर प्रॉपर्टी के कागजात पर दस्तखत करने का दबाव डाला जाने लगा, तब उन्हें एहसास हुआ कि मामला बहुत गंभीर हो गया है। इसके बाद गोवा पुलिस ने 4 जून को उन्हें विला से सुरक्षित निकाल लिया।
नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी
श्याम की पत्नी मालबिका डे ने बताया है कि कुणाल और पूजा ने उनके पति पर दबाव डालकर उनका वीडियो बनाया और ₹64 लाख न देने पर नारकोटिक्स (ड्रग्स) केस में फंसाने की धमकी दी। इस धमकी के कारण, दबाव में श्याम सुंदर डे ने कथित तौर पर ₹23 लाख ट्रांसफर भी किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज का जिक्र
श्याम सुंदर डे का मानना है कि अपहरण की पूरी घटना वहां के सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड हुई होगी, जो इस मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत साबित हो सकती है।
पीड़ित का विश्वास और दोस्ती का फायदा
बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने दावा किया है कि वह पूजा बनर्जी को अपनी बहन जैसा मानते थे। जब उनकी गाड़ी रोकी गई और उन्हें बाहर आने को कहा गया, तो शुरुआत में उन्होंने इनकार कर दिया। लेकिन जब उन्होंने पूजा बनर्जी को देखा, तो उनका डर कम हुआ और वह गाड़ी से बाहर आ गए, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। यह दर्शाता है कि विश्वास और दोस्ती का फायदा उठाकर उन्हें फंसाया गया।
पुलिस कार्रवाई
गोवा पुलिस ने पूजा बनर्जी, कुणाल वर्मा और उनके एक सहयोगी पीयूष कोठारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इन धाराओं में अपहरण, अवैध रूप से बंधक बनाना, जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपल ने पहले भी किया था खुलासा
यह घटना तब सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने खुद यह खुलासा किया था कि वे एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं और उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी खो दी है। उन्होंने बताया था कि अब उन्हें जीरो से शुरुआत करनी होगी। अब इस नए मामले ने उन्हें और भी मुश्किल में डाल दिया है। उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी हुई है और उनके किसी करीबी दोस्त ने उनकी सारी जमा पूंजी हड़प ली है। यह चौंकाने वाला है कि अब उन्हीं पर अपहरण और जबरन वसूली का आरोप लगा है, जिसमें वही कहानी एक अलग मोड़ ले रही है। यह देखना होगा कि इस विरोधाभास पर वे कैसे अपना पक्ष रखते हैं।
फिलहाल, पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
