मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… सब कहते हैं, सच कहते है…पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी। Happy Fathers Day

आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती। Happy Fathers Day

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा। Happy Fathers Day

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !
