संजय लीला भंसाली की अगली फिल्‍म में नजर आएंगे रणबीर, आलिया और विकी कौशल: Ranbir-Alia and Vicky in Movie
Ranbir-Alia and Vicky in Movie

Ranbir-Alia and Vicky in Movie: संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी फिल्‍मों की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘गंगूबाई कठियावाडी’ की अपार सफलता के बाद उनके अगले प्रोजेक्‍ट्स को लेकर अपडेट्स सामने आती रहीं हैं। इनमें रणवीर सिंह के साथ बैजू बावरा और शाहरूख के साथ इंशाअल्‍लाह जैसी फिल्‍में शामिल हैं। अब खबर सामने आई हैं कि संजय एक अलग स्क्रिप्‍ट पर भी काम कर रहे हैं और इस फिल्‍म को वे पहले शुरू करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि अपनी फिल्‍मों से लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाने वाले संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में आखिर क्‍या अलग होने वाला है और इसकी कास्‍ट के लिए किन कलाकारों के नाम चर्चा में हैं।

Also read: संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिर होंगे साथ, जल्द शुरू होगी इंशाल्लाह की शूटिंग: Inshallah Shooting

 संजय लीला भंसाली की पिछली कुछ फिल्‍में पीरियॉडिक और बॉयाग्राफी पर आधारित थीं। बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत और गंगूबाई कठियावाडी जैसी सफल फिल्‍में बनाने में संजय को कंट्रोवर्सीज का भी सामना करना पडा। शायद यही वजह है कि वे अब एक लव स्‍टोरी बनाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर काम पूरा कर चुके हैं। बैजू बावरा और इंशाअल्‍लाह के पहले वे इस फिल्‍म पर काम करना चाहते हैं। अभी तक फिल्‍म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसमें उनकी फेवरेट आलिया लीड एक्‍ट्रेस की भूमिका में नजर आ सकती हैं। खबरों के मुताबिक आलिया ने फिल्‍म के लिए हां कर दी है। वहीं फिल्‍म में लीड एक्‍टर्स के लिए रणबीर कपूर और विका कौशल होंगे। हालांकि विकी और रणबीर ने अभी तक फिल्‍म के लिए हामी नहीं भरी है। खबरों के मुताबिक दोनों कलाकार संजय लीला की फिल्‍म में काम करने को उत्‍सुक हैं लेकिन वे इसका हिस्‍सा बनेंगे या नहीं ये अभी तय नहीं है।

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्‍मों से पर्दे पर अलग ही दुनिया दिखाने की काबिलियत रखते हैं। इनकी फिल्‍मों के जरिए दर्शक उसकी कहानी से जुड जाते हैं। ओटीटी पर वे इतिहास के पन्‍नों में से एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं जिसे देख होश उड़ जाएंगे। ‘हीरामंडी’ की कहानी लेकर आ रहे हैं। ये कहानी आजादी के पहले तवायफों के उस एरिया की कहानी दिखाएगी जो अपने समय में काफी मशहूर था। हीरामंडी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। खबरों के मुताबिक ये सीरीज 2024 में नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...