मैं 48 साल की स्वस्थ महिला हूं, मेरा वज़न मामूली रूप से अधिक है, मुझे इंपेयर्ड ग्लूकोज़ इंटॉलरेंस और हाइपरटेंशन भी है। मेरा टीएमटी पॉजि़टिव निकला था और उसके बाद मैंने एंजियोग्राफी कराई। मेरे कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि मुझे लंबे समय तक निगरानी में रहना होगा और दवाएं भी लेनी होगी। क्या मेरी बीमारी वाकई गंभीर है? यह स्थिति गंभीर हृदय रोग बनने से पहले कितने समय तक कायम रहेगी?

—लीला गुप्ता, बीकानेर

 

पॉजि़टिव टीएमटी वाली महिलाओं में ऐसा होना स्वाभाविक है। ऐसे में सामान्य एंजियोग्राफी से राहत मिलती है, लेकिन हमें यह भी जान लेना चाहिए कि हाइपरटेंशन और ओवरवेट मरीज़ों में ऐसी स्थितियों में गंभीर हृदय रोग की आशंका बढ़ जाती है। यदि हम डॉक्टर की सलाह पर दवाएं लेते हैं और वज़न तथा हाइपरटेंशन को काबू में रखते हैं तो ऐसी किसी समस्या से बच सकते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि बचाव का नज़रिया रखना और डॉक्टर के साथ लंबे समय तक फॉलोअप करना फायदेमंद होना चाहिए। कृपया लगातार सालाना मेडिकल जांच कराएं और अपने बॉडी वेट, बीपी और अन्य जरूरी मानकों पर नज़र रखें।

यह भी जानें- 

गर्भधारण की कोशिश में दो बार गर्भपात हो चुका है, मुझे क्या करना चाहिए?

मुझे हर मासिक धर्म से पहले दोनों स्तनों में दर्द होता है, मुझे क्या करना चाहिए?

मुझे सिरदर्द, चक्कर के साथ नींद आती रहती है, यह समस्या कैसे दूर की जाए? 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।