संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित और बहुप्रतिक्षित फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को देखकर फैन्स समेत पूरा बॉलीवुड तारीफें करते नहीं थक रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर इतना भव्य दिख रहा है कि इससे फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। करण जौहर, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने ट्रेलर की तारीफ की है।
वैसे ये फिल्म सिर्फ अपने ट्रेलर की वजह से लगातार चर्चाओं में नहीं है, बल्कि अपनी ऐतिहासिक कहानी, अपने लीड कैरेक्टर्स और कॉन्कीट्रोवर्सीज़ की वजह से भी हमेशा चर्चाओं में रही है। पढ़िए-
रनवीर का इंटेन्स रोल
हालांकि ट्रेलर में ज्यादा फोकस दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर रखा गया है, लेकिन जो चेहरा जेहन में उतर जाता है वो है रनवीर सिंह का। गौरतलब है कि अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका कर रहे रणवीर सिंह की पिछले दिनों की मेहनत ट्रेलर में उनके इंटेन्स लुक को देखकर साफ हो जाती है।
ऐसी भी खबरें हैं कि फिल्म में अपने किरदार से निकलने के लिए रनवीर को मनोवैज्ञानिक की सलाह और मदद की जरूरत पड़ गई थी और अपने कैरेक्टर अलाउद्दीन खिलजी के डार्क शेड को खुद पर हावी न होने देने के लिए वो हर शीटिंग शेड्यूल खत्म करने के बाद कहीं घूमने निकल रहे थे।

नई जोड़ियां
ऐसा पहली बार होगा कि दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर एक दूसरे के ऑपोज़िट बतौर कपल नज़र आएंगे। ट्रेलर में दीपिका रानी पद्मावती के रूप में बेहद रॉयल नज़र आ रही हैं और शाहिद कपूर भी राजपूत महाराजा रवल रत्न सिंह के अंदाज में बेहद आकर्षक नज़र आ रहे हैं।
फिल्म में रनवीर सिंह के ऑपोज़िट अदिति राव हैदरी हैं और खिलजी की खास पत्नी कमला देवी के किरदार में नज़र आएंगी।

कॉन्ट्रोवर्सी
इस फिल्म पर शूटिंग के दौरान कम से कम तीन बार हमला किया जा चुका है। कुछ शहरों में तो फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई थी। हालांकि संजय लीला भंसाली ने बार-बार ये साफ किया है कि वो फिल्म का कहानी में तथ्यों के साथ छेड़खानी नहीं करेंगे, ऐसी अफवाहें थी कि फिल्म में खिलजी और रानी पद्मावती के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया जाएगा और यही वजह है कि करणी सेना जैसे संगठन बार-बार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली का है और बता दें कि 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
ये भी पढ़े-
