1. पार्टी वेयर में कोई भी लाइट बेस शेड और उस पर मल्टी कलर वर्क का कॉम्बिनेशन फैशन ट्रैंड में इन रहता है।
  2. समर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर प्रयनाया ने अपने कलेक्शन में ऑफ व्हाइट के साथ रेड, यलो और ग्रे जैसे कलर्स के साथ प्ले किया है।
  3. इंडियन लुक में दुपट्टे के साथ डार्क और लाइट टोन के पेस्टल कलर्स के साथ प्ले किया जा रहा है।
  4. प्लेक, मरून और क्रीम का कॉम्बिनेशन भी इस बार के ट्रैंड में  है।

यह भी पढ़ें –क्रियेटिविटी से छिपाएं अपने घर की कमिया

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com