अगर आप वर्किंग हैं तो घर के काम एवं ऑफिस के काम से वक्त निकालकर खुद पर ध्यान देना और भी कठिन होता है। ऐसे में कई बार आपके दिल से यह आवाज आती होगी कि काश कुछ ऐसा होता, जिससे बस मैं पल भर में ही खूबसूरत दिखने लगती। आपकी इसी चाहत को पूरा करने के लिए हम लेकर आएं हैं कुछ मेकअप टिप्स, जो आपको मिनटों में खूबसूरत बना देगें।
चेहरे पर शाइन मिनटों में
अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा कुछ ही मिनटों में दमकने लगे तो इसके लिए आप होममेड पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पैक बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में आध चम्मच चंदन पाउडर, आध चम्मच केयोलिन पाउडर, आध चम्मच मिल्क पाउडर मिलायें और गुलाब जल या खीरे का जूस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को फ्रीज में रखें। जब भी पैक लगाना हो इसे पूरे चेहरे पर लगाएं, कुछ मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
दमकता चेहरा मिनटों में
ब्लशआॅन लगाने से चेहरे पर सौन्दर्य की आभा छिटकने लगती है। इसलिए जब वक्त कम हो तब ब्लशऑन ब्रश की सहायता से चीक बोन से कान के पास तक ब्रश को ले जाते हुए ब्लशऑन लगाएं।
हाथ दिखें सूंदर मिनटों में
हाथों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए पके केले को मैश करके हाथों पर अच्छे से मलें फिर पानी से धे लें। अब जरा सा मॉइश्चराइजर हथेलियों पर लीजिए और दोनों हाथों को आपस में से मलिये। आपके हाथ कुछ ही मिनटों में सुदंर और मुलायम हो जायेंगे।
नाखून दिखेंगे सुंदर मिनटों में
नाखून सुंदर दिखें इसके लिए क्युटिकल पुशर की सहायता से हाथ एवं पैरों के नाखूनों के क्युटिकलस को पुश करना चाहिए फिर नेलपेंट लगाना चाहिए इससे नाखून लंबे दिखेंगे। समय की बचत के लिए आप क्विक ड्राई नेलपेंट लगा सकती हैं। इसका सिंगल कोट भी काफी होता है।
आकर्षक आंखें मिनटों में
अपनी आंखों को आकर्षक दिखने के लिए आप पलकों पर मस्कारा लगा सकती हैं। इससे आंखें बड़ी नज़र आएंगी। आंखों में चमक लाने के लिए आप काजल लगा सकती हैं। आप चाहें तो आंखों में चमक लाने के लिए कलर लेंस भी लगा सकती हैं, इससे आंखों के साथ ही साथ आपकी पूरी खूबसूरती में भी इजाफा होगा।
लिप्स दिखेंगे खूबसूरत मिनटों में
होंठ सुन्दर होने से चेहरे की सुन्दरता भी बढ़ जाती है। अपने होंठों को मिनटों में खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो लिप ग्लॉस लगा लीजिए। होंठों का रंग डार्क है तो होंठों पर लिपस्टिक का एक कोट लगाकर जरा सा लिप ग्लॉस लगा लें, पूरा चेहरा ग्लो करने लगेगा।
बालों में चमक मिनटों में
बालों में तुरंत चमक लाने के लिए एक आसान सा तरीका यह है कि रेशमी स्कार्फ लें और इससे बालों को धीरे-धीरे रगड़ें। बालों में चमक लाने वाले बहुत से स्प्रे भी बाज़ार में मिलते हैं, आप चाहें तो इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बाउंसी हेयर मिनटों में
आप चाहती हैं कि आपके बाल पल में बाउंसी और हैवी दिखने लगें तो अपने बाल को चेहरे के आगे ले आएं फिर फ्रलैट ब्रश से बालों में कंघी करें और पीछे की ओर झटक दें।
इन बातों का रखें ख्याल
- अपनी मेकअप किट हमेशा अपटूडेट रखें। मेकअप की जो भी जरूरी चीजें हैं, उन्हें चेक करते रहे।
- अगर कोई प्रोड्क्ट खत्म होने वाला हो तो पहले से ही नया लाकर रख लें।
- मेकअप किट को हमेशा एक निश्चित स्थान पर रखें और उसमें से जो भी प्रोड्क्ट निकालें इस्तेमाल करने के बाद साफ करके तुरंत वापस अपने स्थान पर रख दें। चेक करते रहें कि कोई प्रोड्क्ट एक्सपायर तो नहीं हो रहा।
- फेसवॉश, टू-वे केक,काजल, मस्कारा, लिपस्टिक, लिपग्लॉस एवं कॉम्ब अपने पर्स भी रखें। इससे यदि कभी अचानक ऑफिस से ही किसी पार्टी में शामिल होना पड़े तो आप मिनटों में अपना मेकअप कर सकेंगी।
