Popular Punjabi Actress: बॉलीवुड के अलावा बीते चार-पांच साल में रीजनल सिनेमा ने भी नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। रीजनल सिनेमा में साउथ, भोजपुरी और पंजाबी सिनेमा हमेशा से ही लोगों को पसंद आते रहे हैं। पंजाब की बात करें तो कला की फील्ड में यह म्यूजिक तक सीमित था लेकिन अब पंजाबी फिल्मों का भी रुझान बढ़ा है। इस आर्टीकल में हम पंजाब की टॉप 5 अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग इस बात की ग्वाही है कि वह एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है। उनका अभिनय और उनका फैशन स्टाइल लाखों लोगों को पसंद आता है
सोनम बाजवा 10 मिलियन फॉलोअर्स
सोनम बाजवा इंटरनेट का एक सेंसेशनल नाम है। नैनीताल में पैदा हुई इस पंजाबी अभिनेत्री ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। साल 2012 में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया इसके बाद वह एक एयर हॉस्टेस बनीं और फिर एक्टिंग में अपना करिअर बनाने की सोची तो उन्होंने 2013 में पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक के साथ पंजाबी फिल्मों में अपने करिअर की शुरुआत क, लेकिन इन्हें पहचान मिली फिल्म पंजाब 1984 से। इसके बाद सोनम जैसे सफलता के शिखर को छूती चली गईं। अपने काम के लिए इन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड और दो फिल्म फेयर अवॉर्ड्स पंजाबी मिल चुके हैं। आज यह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। इनकी सफलता का आलम यह है कि यह पुरुष कलाकारों की तुलना में ज्यादा मेहनताना लेती हैं। फिलहाल उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म गोडे-गोडे चा और कैरी ऑन जट्टा का इंतजार है। गोडे-गोडे चा 26 मई को रिलीजी होगी वहीं कैरी ऑन जट्टा 29 जून को रिलीज होगी। वह सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
सरगुन मेहता 8.1 मिलियन फॉलोअर्स
चंडीगढ़ में पैदा हुई सरगुन मेहता भी पंजाबी सिनेमा का एक जाना-माना नाम है। अपने काम के लिए इन्हें पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड्स पंजाबी मिल चुके हैं। पंजाबी सिनेमा में उन्होंने साल 2015 में आई मूवी अंग्रेज से शुरुआत की थी। इससे पहले वे टेलिविजन में भी काम कर चुकी थीं। उनके सीरियल की बात करें तो 12/24 करोल बाग, फुलवा आदी हैं। सीरियल में काम करने के बाद उन्हें वह पहचान नहीं मिल पा रही थी ऐसे में उन्होंने पंजाबी फिल्मों का रुख किया और इस फिल्म ने ही उनकी किस्मत बदल दी। इस फिल्म में उन्होंने धनकौर का किरदार किया। यह फिल्म उस साल की दूसरी हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद इन्हें लव पंजाब, जिंदुआ और किस्मत जैसी फिल्में उनके हाथ आईं और इसके लिए अवॉर्ड मिल चुका है। इंस्टाग्राम पर वे काफी एक्टिव हैं हाल ही में सिंगर बी प्राक के गाने पर उनका टिपिकल लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनकी एक्टिंग के साथ उनके स्टाइल को भी उनके फैंस सराहते हैं। सरगुन केवल एक्टर के तौर पर स्थापित नहीं है। अपने पति रवि दूबे के साथ उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। सरगुन एक संघर्षशील महिला हैं।
नीरु बाजवा 5 मिलियन फॉलोअर्स
कनाडा में पैदा हुई नीरु बाजवा अपने स्कूल के दिनों से ही भारतीय ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी प्रभावित थीं। यही कारण है कि अपनी पढ़ाई की बीच में ही छोड़कर वे सपनों की नगरी मुंबई आ गईं। और साल 1998 में उन्होंने देवआनंद की फिल्म मैं सोलह बरस की के साथ अपने करिअर की शुरुआत की। इसके बाद वे हिंदी सीरियल और पंजाबी फिल्मों में नजर आने लगीं। साल 2013 में उन्होंने पंजाबी फिल्म साडी लव स्टोरी के साथ शुरुआत की। इसके बाद जट और जूलियन 2, नॉटी जट्स जैसी फिल्मों में काम किया। नींरु जीवन में बहुत कुछ करने और सीखने आई हैं। साल 2017 में एक डायरेक्टर के तौर पर फिल्म सरगी के साथ उन्होंने शुरुआत की। आज इनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है। 42 साल की यह एक्ट्रेस बहुत बार अपने फिटनेस और मेकअप रुटीन अपने फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं।
निमृत खेरा 8.5 मिलियन फॉलोअर
पंजाब के मुस्तुफापुर में पैदा हुई निमृत खेरा पंजाबी सिनेमा में एक्टर और सिंगर के तौर पर स्थापित है। बायोटैक्नोलॉजी में ग्रेजूएशन करने वाली निमृत ने साइंस स्ट्रीम को छोड़कर उन्होंने गोल्ड मैडल के साथ वोकल म्यूजिक में अपना मास्टर्स किया। साल 2015 में रब करके उनका डेब्यू सॉन्ग जिसे काफी पसंद किया गया। वहीं उनकी डेब्यू फिल्म लहोरिया थी। निमृत तीसरी क्लास से ही म्यूजिक सीख रही हैं लेकिन उन्हें जीवन में बहुत बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा। जब वह 12 वीं क्लास में थी उन्होंने ‘आवाज पंजाब दी’ में उन्होंने कंपटीशन में हिस्सा लिया लेकिन टॉप 20 में शामिल होने के बाद वह शो से बाहर हो गईं। साल 2011 में भी वह वॉयस ऑफ पंजाब के ग्रांड फिनाले के ठीक एक दिन पहले शो से बाहर हुई थीं। आज निमृत की सफलता बताती है कि आप मेहनत करते हो तो आपको फल जरुर मिलता है।
तानिया 2.4 मिलियन फॉलोअर
गुरुनानक यूनिवर्सिटी से अपना कॉलेज पूरा करने वाली तानिया पंजाबी एक्ट्रेस होने के साथ नेशनल लेवल की एक क्लासिकल डांसर हैं। साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में वे सरबजीत की बेटी का किरदार के लिए सलेक्ट हुई थीं लेकिन उनके फाइनल एग्जाम होने की वजह से वो इस रोल को नहीं कर पाईं। इसके बाद उन्हें सन ऑफ मंजीत सिंह और किसमत में काम करने का मौका मिला। वह ब्रिट एशिया टीवी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं। पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ वह पंजाबी विडियो तेरी मेरी लड़ाई और क्या बात आ में भी नजर आ चुकी हैं।
