गर्मियां आते ही तरह तरह के स्पोर्ट्स में बच्चों की रुचि दिलाएं। कोशिश करें कि जितना हो सकते छुट्टियों का सदुपयोग बच्चों को ऐसे काम करवाकर करें जिससे आपका बच्चा शारीरिक तो फिट रहे ही साथ ही मानसिक मज़बूत भी। ऐसे में कुछ खेलों पर एक नज़र जो आपके बच्चों की गर्मी की छुट्टियां मज़ेदार बनाने में कारगर होगा।
