Happu Ki Ultan Paltan New Update: And TV का सबसे चर्चित शो Happu Ki Ultan Paltan इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस कॉमेडी शो को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। टीवी का ये मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी आए दिन अपने हर एपिसोड के साथ कुछ नया लेकर आता है। शो के लेटेस्ट प्रोमों में पूरा परिवार और थाने के लोग भी दरोगा हप्पू को सामने होते हुए भी ना देख पाने का नाटक कर रहे हैं। ये नाटक अब तक जारी है। इस नाटक ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।
