टीवी की सुशील और संस्कारी बहुएं। इन्हें सासू मां के ताने भी सुनने पड़ते हैं और पति की डांट भी। एक तरफ पूरा घर संभालती हैं, तो दूसरी तरफ विलेन से परिवार को भी बचाती हैं। ये तो हो गई टीवी की बात, अब आपको बताते हैं टीवी की इन संस्कारी बहुओं का बोल्ड अवतार। इन दिनों टीवी एक्ट्रेस शो में अपने लुक्स की बजाय अपनी रियल लाइफ के लुक्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। टीवी पर पल्लू संभालने वाली बहुएं रियल लाइफ में स्टाइलिश, ग्लैमरस और बोल्ड हैं। कई टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी लुक में तस्वीरें शेयर की हैं, तो पेश है टीवी की संस्कारी बहुओं के बिकिनी बेब्स अवतार।
