नवंबर का मौसम, मतलब त्योहारों के साथ शादी-विवाह का भी मौसम। और बजट बिगड़ने के पूरे-पूरे आसार। लेकिन यह मत भूलिए कि यह मौसम वैश्विक महामारी का भी है, जिसमें भारी भीड़ और दिखावा रंग में भंग डाल सकते हैं। तो समय के साथ बदलिए और कम बजट में अपनी शादी को यादगार बनाने के हमारे सुझावों पर गौर फरमाइए।
