गर्मियों में शोख और खिलखिलाते डिज़ाइन्स पहनने में ज्यादा अच्छे लगते हैंl इन दिनों फैशन की गलियों में फ्लोरल प्रिंट का खास ट्रेंड छाया हुआ है और यह बॉटनिकल लुक के नाम से बहुत पसंद किया जा रहा है। साड़ियों में आजकल थ्रेड और जरी आदि वर्क में कई रंग- बिरंगे फ्लोरल डिज़ाइंस तयार किए जा रहे हैं, जो पहनने के बादकूल और ग्रेस लुक देते हैंl
