एक टीवी पत्रकार रह चुकी शिखा द्विवेदी ने उस वक्त करियर ब्रेक लिया जब वो सफलता कि बुलंदियों को छू सकती थी। करियर ब्रेक लिया था बेटे के लालन-पोशण के लिए, लेकिन अपने हुनर को उन्होंने व्यर्थ नहीं जाने दिया। घर से ही विभिन्न संस्थानों के लिए लिखती रही और आज फिर से अपने सपनों को पूरा करने के राह पर निकल पड़ी हैं। परिस्थितियों के साथ चलते हुए भी हार न मानने वाले शिखा के इसी जज्बे के लिए हम उन्हें बना रहे हैं आज की गृहलक्ष्मी ऑफ द डे।
