गर्मियों ने अपनी दस्तक दे दी है और ऐसे में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने भी अपनी कूल समर कलैक्शन लॉन्च कर दी है। जो कि गर्मियों में कूलनेस बिखेरने के लिए बेहतरीन है। इस बार की समर कलेक्शन नियोन कलर्स में है जो कि ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों हैं। तो चलिए नजर डालते हैं उनकी इस नई कनेक्शन पर-
फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज का यह कॉम्विनेशन काफी स्टाइलिश हैं जो कि समर्स में वेडिंग अटेंड करने के लिए खूबसूरत है।
वहीं फ्लोरल लहंगे में भी कुछ डिजाइंस रिलीज किए गए हैं जिसमें शिमर दुप्ट्टा पेयरअप किया गया है।
सब्यसाची का यह नियोन -ट्रेडिशनल कलेक्शन काफी कलरफुल है जो कि काफी खूबसूरती और ट्रेंडी लुक है।
वहीं सब्यसाची ने मेंस के लिए भी फ्लोरल समर कलेक्शन लॉन्च किया है।
मेंस के लिए सब्यसाची कलेक्शन में नियोन बंधगला सूट्स भी रिलीज किए गए हैं।
यह भी पढ़िए-
अंबानी परिवार की बहू श्लोका छाई लहंगे में, फैशन डिजाइनर मसाबा ने किया है डिजाइन (WATCH PHOTOS)
