वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अमेजॉन लाया है खास ऑफर, जिसमें कपड़ों पर 70%तक, हैंडबैग्स पर 50%तक, एक्सेसरीज पर 60%, टैडी बियर और साफ्ट टॉय पर 60%, चॉकलेट्स पर 40%तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा वैलेंटाइन डे के लिए खास तौर पर कई सारे गिफ्ट हैम्पर्स भी निकाले गए हैं, जिसमें परफ्यूम, हैडबैग्स, एक्सेरीज, वाच, हेडफोन, फिटनेस बैण्ड, चॉक्लेट्स, खिलौने और भी कई तरह के कपल गिफ्ट आइटम शामिल हैं। बात करें ब्रांड की तो ये ऑफर सैमसंग, एप्पल, सोनी, लेनोवा, फास्टट्रैक और कैडबरी जैसे बड़े ब्रांड पर ये ऑफर मौजूद है।
अमेजॉन गिफ्ट ऑफर के साथ बनाए इस वैलेंटाइन डे को खास
