प्रिया कटारिया पुरी

प्रिया कटारिया पुरी
(फैशन डिजाइनर)

”ग्लैमरस वल्र्ड का हिस्सा फैशन डिजाइनर प्रिया  कटारिया पुरी के घर का
इंटीरियर भी उनकी तरह काफी ग्लैमरस हैl

फेवरेट होम कॉर्नर

मेरे घर का सबसे पसंदीदा हिस्सा डाइनिंग रूम और वहां रखी डाइनिंग टेबल है, जो एकता का एहसास दिलाती है। हम सब अपने काम के सिलसिले में कहीं न कहीं बाहर रहते हैं। जब कभी एक साथ उस डाइनिंग टेबल पर एक होते हैं, तो वह मेरे लिए बहुत ही अनमोल पल होता है।

फेवरेट होम डेकोर एक्सेसरीज

मुझे पर्शियन कारपेट बहुत पसंद हैं। अब तक 50-60 कारपेंट्स मेरे पेरेंट्स ने मुझे गिफ्ट किए हैं जो पूरे घर में जगह-जगह देखे जा सकते हैं।

प्रिया कटारिया पुरी
जाने ग्लैमरस प्रिया कटारिया पुरी का होम इंटीरियर 3

होम इंटीरियर

मेरे घर का इंटीरियर काफी ग्लैमरस है। मेरे घर के इंटीरियर में गोल्ड और मार्सला कलर टोन की झलक देखने को मिलेगी जो पुराने चीजों के प्रति
मेरे ह्रश्वयार को दर्शाती हैं। मेरा फैशन स्टाइलिंग और मेरे घर की सजावट ग्लैमर के प्रति मेरे स्नेह को दिखाती है। मेरे लिविंग रूम का इंटीरियर भी
बहुत आकर्षक है, वहां सोफे पर बैठकर ग्रीनरी का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।