आज यानि 29 फरवरी का दिन बेहद खास हैं, क्योंकि ये चार साल के बाद जो आता है। जी हां, आज से फिर चार साल बाद यानि कि 2024 में ही ये दिन आएगा। गौरतलब है कि इसे लीप ईयर डे के रूप में भी जाता है। दरअसल, लीप ईयर भगौलिक कारणों के चलते होता है, जब साल में 365 के बजाए 366 दिन होते है। चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों चार साल बाद ही लीप ईयर होता है…
क्यों पड़ता है लीप ईयर
दरअसल एक वर्ष तब पूरा होता है, जब पृथ्वी अपनी धुरी पर सूर्य का एक चक्कर पूरा करती है, जिसमें उसे 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है और ये 6 घंटे का अतिरिक्त उस एक साल के समय में दर्ज नहीं होता है। ऐसे में हर तीन साल के बाद चौथे साल में 24 घंटे अतिरिक्त जुड़ते हैं, जो कि एक दिन के बराबर होता है। हर चौथे साल के फरवरी के महीने में इस एक अतिरिक्त दिन को जोड़ जाता है, ताकी समय चक्र का संतुलन बना रहे है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो दुनिया औपचारिक समय चक्र से 6 घंटे आगे निकल जाएगी, जिसके चलते 100 साल बाद दुनिया 25 दिन आगे होगी और फिर समय के हिसाब से मौसम वैज्ञानिकों के लिए मौसम परिवर्तन का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि आज गूगल ने भी लीप ईयर डे के मौके पर खास डूडल बनाया है।
ये भी पढ़ें –
माथे पर लगने वाली बिंदी स्वास्थ्य के लिए भी है लाभदायक
कौन से ऐसे देश हैं, जहां नहीं मिलते हैं मच्छर
क्या आप जानते हैं दिल्ली के हॉन्टेड प्लेसेस
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
