सर्विंग- 4 लोगों के लिए, तैयारी में समय- 20 मिनट, बनने में समय 25 मिनट।

 

सामग्री-

  • दही 3 कप,
  • शहद 1 छोटा चम्मच,
  • लेमन जूस 4 बड़े चम्मच,
  • ठंडा पानी 1 कप,
  • 2 नींबू ,
  • इलायची पावडर आधा चम्मच
  • कुछ एक आइस क्यूब।
  • नेस्ले मिल्कमेड पार्टली स्किम्ड स्वीटेंड कंडेस्ड मिल्क 1 बड़ा चम्मच।

 

विधि-

  • शहद को हल्के गर्म पानी में डालकर पिघला लें।
  • दही को मथनी से फेंट कर मिक्सी में डालें।
  • फिर उसमें बाकी सामग्री डालकर मिलाएं।
  • अब थोड़ा-सा ठंडा पानी व इलायची मिलाएँ एवं फिर मिक्सी में चला लें।
  • अब उसके बाद नींबू के 4 टुकड़े करें और उसमें नेस्ले मिल्कमेड पार्टली स्किम्ड स्वीटेंड कंडेस्ड मिल्क 1 बड़ा चम्मच मिलाएं।
  • दही को अब मिक्सी से निकालकर गिलास में डालें।
  • अब लेमन स्लाइस से गर्निश करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें।
  • जब लेमन लस्सी ठंडी हो जाए तो इसे सर्व करें।

अब आपकी लेमन लस्सी पीने के लिए तैयार है । सबको पिलाए और तारीफे बटोरें।

 

161 स्वादिष्ट मिष्ठानों की रेसिपी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  –

 

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।