पद्म विभूषण गायिका सरस्वती किशोरीताई अमोनकर को सोलहवां उत्तम वाग-जयकर जियालाल वसंत अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। यह अवॉर्ड पिछले 15 सालों से होता आ रहा है। इस साल यह अवॉर्ड पद्म विभूषण गायिका सरस्वती किशोरीताई अमोनकर को 27 फरवरी को दिया जायेगा। उन्हें यह अवॉर्ड थिएटर की जानीमानी डॉक्टर विजया मेहता के हाथों दिया जायेगा। इस इवेंट पर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और पंडित रघुनन्दन पणशीकर परफॉर्म करेंगे। आपको बात दें कि यह अवॉर्ड साल 2001 में शुरू हुआ था और संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज जी को दिया गया था।
इन हस्तियों को भी मिला उत्तम वाग-जयकर जियालाल वसंत अवॉर्ड –
2002 – पंडित शिवकुमार शर्मा 2003 – पंडित बालमूर्ति कृष्णन
2004 – पंडित भीमसेन जोशी 2005 – पंडित रामनारायण
2006 – पंडित हरिप्रसाद चौरसिया 2007 – लता मंगेशकर
2008 – सांसद एक्ट्रेस हेमा मालिनी 2009 – उस्ताद ज़ाकिर हुसैन
2010 – पंडित विश्वमोहन भट्ट 2011 – डॉक्टर एल सुब्रमनियम
2012 – पंडित अजोय चक्रबोर्ती 2013 – उस्ताद अमजद अली खान
2014 – उस्ताद ग़ुलाम मुस्तफ़ा ख़ान 2015 – पद्मभूषण आशा भोसले
कौन हैं किशोरी अमोनकर ?
साल 1964 में व्ही शांताराम की एक फिल्म आई थी- गीत गाया पत्थरों ने। जब इस फिल्म का टाइटिल सॉन्ग मार्केट में आया तो एक नाम रातों-रात चर्चा में आ गया। ये नाम था किशोरी अमोनकर का।
शास्त्रीय संगीत की दुनिया में आज इस नाम को प्यार और सम्मान से ‘किशोरी ताई’ और ‘गान सरस्वती’ कहा जाता है। किशोरी अमोनकर जयपुर अतरौली घराने से ताल्लुक रखती हैं। किशोरी अमोनकर का जन्म 10 अप्रैल 1931 को मुंबई में हुआ था। कोकिलकंठी किशोरी अमोनकर की सुरीली आवाज़ से देश-विदेश के लाखों संगीत रसिक मंत्रमुग्ध हैं।
इन सम्मानों से किया गया सम्मान –
1987 – पद्म भूषण
2002 – पद्म विभूषण
1985 – संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
2009 – संगीत नाटक अकादमी फ़ेलोशिप
