इंटीरियर डिजाइनर अवॉर्ड
हैदराबाद में रहने वाली शिवानी गिल को बेस्ट
इंटीरियर डिजाइनर हैदराबाद अवॉर्ड 2015 और
ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड 2015 से
नवाजा गया। इनकी आर्ट में काफी क्रिएटिविटी
देखने को मिलती है। इस मौके पर शिवानी ने कहा
कि मेरी सफलता में मेरे परिवार और मेरी टीम का
बहुत सहयोग था।

जियोलुक्कास का 120वां शोरूम
दिल्ली में खुला
प्रमुख ज्वैलरी समूह जियोलुक्कास ने राष्ट्रीय
राजधानी में सुविधाओं से भरपूर अपना 120वां
शोरूम खोला। यहां कई धातुओं और रत्नों से बने
नवीनतम डिजाइन के गहने बिक्री के लिए
उपलब्ध होंगे। यहां पुराने सोने को बदलकर नये
गहने लेने पर, दो ग्राम चांदी लेने पर एक ग्राम की
छूट दिए जाने जैसे ऑफर्स उपलब्ध हैं।

बिग बॉस सीजन 10
आम लोगों की बिग बॉस शो में जाने की चाहत
को पूरा करने के लिए बिग शो के 10वें सीजन में
अब आम लोगों को एंट्री मिलेगी। अभी तक 9
सीजन में केवल सेलिब्रेटीज ही हिस्सा लेते नजर
आए हैं। इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोगों
को 222.ष्शद्यशह्म्ह्यह्ल1.ष्शद्व/ड्ढद्बद्दद्दशड्ढशह्यह्य पर
अपना 3 मिनट का वीडियो भेजना होगा।

श्री एम. संपूर्ण भारत की पदयात्रा
आध्यात्मिक मार्गदर्शक अंतर-विश्वास सद्भाव को बढ़ावा
देने के लिए 16 महीने की ‘द वॉक ऑफ होप
(कन्याकुमारी से कश्मीर तक) की पदयात्रा का निश्चय
करने वाले समाज सुधारक 67 वर्षीय श्री एम. ने दिल्ली में
शीर्ष प्रशासकों, प्रभावशाली नेताओं और आम लोगों से
मुलाकात की। ‘द वॉक ऑफ होप देश की सहज
आध्यात्मिकता को स्थापित करने तथा शांति, सद्भाव व एकता की भावना बहाल करने के लिए एक
प्रयास है।

 

इलायची के निर्यात को बढ़ावा
भारत की बड़ी इलाचयी की मांग बढऩे वाली है।
भारत में अत्यधिक मूल्यवान-मसाले पैदा करने
वाले सिक्किम को जैविक खेती राज्य घोषित
किया गया है। सरकारी एजेंसी स्पाइसेस बोर्ड के
अध्यक्ष डॉ. ए. जयतिलक ने कहा, ‘जैविक
तरीके से पैदा की गई बड़ी इलायची की कीमत
खाद से पैदा की गई बड़ी इलायची की कीमत
की तुलना में अधिक हो सकती है। विदेशों में
प्रीमियम वर्ग के उपभोक्ताओं के बढऩे के कारण
बड़ी इलायची के उपभोगकर्ताओं की संख्या बढऩे
वाली है। उन्होंने कहा, ‘समझदार उपयोगकर्ता
अब अतिरिक्त पैसे का भुगतान करने को तैयार
हैं। उन्होंने कहा कि जैविक रूप से पैदा की गई
बड़ी इलायची मौजूदा सरकार के ‘मेक इन
इंडिया मिशन का एक और उदाहरण है जिसका
उद्देश्य देश को स्वदेशी रूप से विकसित उत्पादों
का एक वैश्विक हब बनाना है।

बिलिस कलेक्शन
एथनिक बियर फैशन ब्रांड
सोच ने ‘बिलिस के नाम
से अपना नया कलेक्शन
लॉन्च किया, जिसमें कुर्ती
और सूट्स शामिल हैं।
इनके कलेक्शन में
एल्यूरिंग कलर्स, फ्रैशकट्स
और डिजाइन शामिल हैं।
फैब्रिक भी काफी
कंफर्टेबल है। इनकी
कीमत 1798 रुपये से शुरू
होकर 4998 रुपये तक है।

जेमिनी राय की 80 कृतियों की
प्रदर्शनी
आधी शताब्दी से अधिक समय पूर्व से ही मशहूर
चित्रकार जेमिनी राय पेटिंग कर रहे हैं लेकिन
उनकी कृतियां आम लोगों की नजरों से दूर रही।
लेकिन अब राजधानी में आयोजित हो रही उनके
चित्रों एवं रेखाचित्रों की पहली प्रदर्शनी में आम
लोगों को उनकी कृतियों से रू-ब-रू होने का
मौका है। 20वीं
शताब्दी के
प्रमुख चित्रकार
की 80
कलाकृतियों को
राष्ट्रीय राजधानी
के कनॉट प्लेस
स्थित धूमिमल
गैलरी में
प्रदर्शित किया गया है। शीर्ष ब्यूरोक्रेट अमिताभ
कांत ने इस प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन
किया।

नर्तकी आनंदा
जीवन चुनौतियों से भरा होता है और चुनौतियों
का सामना करना ‘हमारे लिए सबसे बड़ी सीख
है। प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और नर्तकी-कोरियोग्राफर
डॉ. आनंदा शंकर जयंत ने अमेरिका में एक
अंतरराष्ट्रीय आयोजन में यह बात कही। इस
अवसर पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित
भरतनाट्यम-कुचिपुड़ी नर्तकी ने कैंसर को
पराजित करने के बाद नृत्य की अपनी यात्रा के
बारे में बताते हुए कहा कि इंस्पायर श्रृंखला में
विशेष रूप से युवा
प्रोफेशनल्स को
अपने कैरियर के
दौरान भी अपनी
सहज रुचि जारी
रखनी चाहिए।
भविष्य को
सुनिश्चित अवश्य
करें, लेकिन अपने
शौक को कभी न
छोड़ें।