Anupama Next Episode Update: अनुपमा टेलीविजन का सबसे चर्चित शो है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के लेटेस्ट ट्रेक में यह देखने को मिल रहा है की अनुपमा अपनी जिद पर अड़ी हुई है और पाखी की इच्छा पूरी करने को तैयार नहीं है। बाकी ऐसी चीज मांग रही है जो अनुज या फिर कंपनी के लिए बिल्कुल भी अच्छी साबित नहीं होगी।
राखी पर गायब होगी पाखी
अनुपम गुस्से में पाखी से यह कह देगी कि अधिक शाह हाउस नहीं जाएगा और बाकी के वहां मौजूद न रहने से सभी परेशान हो जाएंगे और पूरी कहानी उसी के इर्द गिर्द घूमने वाली है। पाखी अपने मायके ना जाने का फैसला करेगी और सब यह सोचकर उदास हो जाएंगे कि उन्हें उसके बिना ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना होगा। इधर छोटी अनु तोशु और समर को राखी बंधेगी।
आएगा पाखी का मैसेज
पहले तो सबको यही लगेगा कि पाखी नहीं आने वाली है लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपने भाइयों को मैसेज करेगी कि वह शाह हाउस आ रही है। उसका मैसेज देखकर सभी खुश हो जाएंगे और उसके आने का इंतजार करने लगेंगे लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है क्योंकि अचानक से ही वह गायब हो जाएगी जिससे अनुपम और पूरा शाह परिवार परेशान हो जाएगा।
अधिक और पाखी की लड़ाई
यहां सब पाखी के लिए परेशान होते रहेंगे तभी रोमन यह बताया कि उसने घर के बाहर अधिक और पाखी को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा था। यह जानकर सब और परेशान हो जाएंगे लेकिन इसी बीच दर्शकों को यह भी लगेगा कि कहीं यह सारा काम रोमिल का तो नहीं है। आने वाले एपिसोड में इस शो में जबरदस्त ट्विस्ट आएंगे।