Overview: जसलीन संग प्यार से मुकर गए अनूप जलोटा
बिग बॉस 12 में जसलीन संग रिश्ते से इनकार कर अनूप जलोटा ने मचाया बवाल, वायरल वीडियो पर नेटिज़न्स ने कहा– "ये तो सफेद झूठ है!"
Anup Jalota and Jasleen Relationship: भक्ति और शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले अनूप जलोटा, बिग बॉस 12 में अपने पर्सनसल लाइफ को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गए थे। उस दौरान उन्होंने युवा गायिका जसलीन मथारू के साथ जोड़ी बनाकर शो में एंट्री किया था। दर्शकों के लिए यह जोड़ी एक अनोखा मेल था, क्योंकि इनमें उम्र, पर्सनालिटी और सोशल इमेज में भी काफी अंतर था।
शो में दोनों के रिश्ते को रोमांटिक तरीके से पेश किया गया, जो चर्चा का विषय बन गया। हालांकि अब कई साल बाद अनूप जलोटा ने इस रिश्ते को लेकर ये कह दिया कि वह महज एक दिखावा था और जसलीन ने मंच पर झूठ बोला था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उथल-पुथल मच गई है।
‘वो रिश्ता पूरी तरह से मनगढ़ंत था’

हाल ही में सामने आए एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने दावा किया कि जसलीन ने बिग बॉस के मंच पर जो भी बाते कही, वह सब झूठ था। उन्होंने यह भी बताया कि जसलीन ने शो में एंट्री लेने के लिए एक यूनिक जोड़ी की शर्त के चलते उन्हें शो में आने के लिए मनाया। यहां तक कि जसलीन के पिता भी इस बात में शामिल थे और उन्होंने अनूप जलोटा को इसके लिए मनाया।
इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने शो के प्रीमियर के पल को याद करते हुए कहा, “मैं स्टेज पर गया और सलमान खान से मिला। फिर, जसलीन का मेरे पार्टनर के रूप में स्वागत किया गया। जब सलमान ने पूछा कि क्या वह मेरी शिष्या है, तो उसने कहा कि वह मेरे साथ तीन साल से रिलेशनशिप में है। मैंने सोचा, ‘यह क्या हो गया?’ हम एक-दूसरे को कभी इतने अच्छे से जानते भी नहीं थे। “
जलोटा का साफ कहना है कि वे जसलीन को सिर्फ़ अपनी एक शिष्या मानते थे और मंच पर रिलेशनशिप की बात सुनकर वह चौंक गए। लेकिन उन्होंने इसे बिग बॉस के ‘खेल’ का हिस्सा मानकर नजरअंदाज कर दिया और सोचा कि शायद यह बिग बॉस की टीआरपी रणनीति रही होगी।
अनूप जलोटा का खुलासा
इंटरव्यू के दौरान जलोटा ने कहा कि शो के मंच पर जसलीन की बात सुनकर उन्हें झटका लगा। उन्होंने इस बात के लिए कभी कल्पना नहीं की थी। जलोटा ने कि वह इस बात से अनजान थे कि उन्हें इस तरह पब्लिकली रोमांटिक रिलेशनशिप में दिखाया जाएगा। उनके मुताबिक, जसलीन को इस झूठ से काफी पब्लिसिटी और फायदा मिला, जबकि वे केवल एक गुरु-शिष्या की तरह साथ गए थे। इस बात पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। इंचरनेट पर यूजर्स ने अनूप जलोटा को ‘सफेद झूठ’ का आरोपी बताते हुए ट्रोल किया।
शादी और पहनावे पर भी की टिप्पणी
बातचीत करते समय अनूप जलोटा ने यह भी बताा कि वह जसलीन से कभी शादी नहीं कर सकते थे क्योंकि उनके पहनावे से घर में दिक्कत होती। यह बयान भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय रहा और नेटिजन्स ने इसे जसलीन के कैरेक्टर पर कमेंट मानते हुए नकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। उसका वीडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ ही समय में यूजर्स के बीच हंगामा मच गया। नेटिजन्स सिंगर पर भड़क उठे और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।
