Overview: कैलिफोर्निया की इस महिला के पास है दुनिया की सबसे लंबी जीभ!
Who Have World's Most Long Tongue: दुनियाभर में अनोखे और अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स बनाने वालों की कोई कमी नहीं है। किसी के पास दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड है, तो किसी के पास दुनिया की सबसे छोटी हाइट होने का रिकॉर्ड। इसी तरह से कैलिफोर्निया की एक महिला ने सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड बनाया है। इस महिला की जीभ 9.75 सेमी (3.8 इंच) लंबी है। जीभ की इस लंबाई के साथ इस महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। बता दें कि इसकी जीभ की लंबाई एक iPhone जितनी है।
World’s Longest Tongue: दुनियाभर में अनोखे और अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स बनाने वालों की कोई कमी नहीं है। किसी के पास दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड है, तो किसी के पास दुनिया की सबसे छोटी हाइट होने का रिकॉर्ड। इसी तरह से कैलिफोर्निया की एक महिला ने सबसे लंबी जीभ का रिकॉर्ड बनाया है। इस महिला की जीभ 9.75 सेमी (3.8 इंच) लंबी है। जीभ की इस लंबाई के साथ इस महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। बता दें कि इसकी जीभ की लंबाई एक iPhone जितनी है।
कैलिफोर्निया की लंबी जीभ वाली महिला
कैलिफोर्निया की रहने वाली चैनल टैपर ने महिलाओं में सबसे लंबी जीभ होने का रिकॉर्ड बनाया है। उसकी जीभ की लंबाई 3.8 इंच (9.75 सेमी) है। अपने शरीर की इस अनोखी बनावट के चलते चैनर ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करवा लिया है। चैनल टैपर एक स्टूडेंट हैं।
सबसे लंबी जीभ वाली महिला
चैनर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने शरीर की इस अनोखी बनावट के बारे में 8 साल की उम्र पता चला था। तभी उन्हें अहसास हुआ कि उनकी जीभ और लोगों के मुकाबले काफी लंबी है। चैनर को इस बात का अहसास उस वक्त हुआ, जब वह अपनी मॉम के साथ हैलोवीन फोटो सेशन करवा रही थीं। टैपर ने उस वक्त के बारे में याद करते हुए कहा, “जब मेरी हैलोवीन की फोटो छपी, तो मैंने देखा की मेरी जीभ और लोगों के मुकाबले असाधारण रूप से काफी लंबी है।”
हैरान रह जाते थे लोग
टैपर ने अपनी लंबी जीभ को लेकर बात करते हुए बताया कि इसके बारे में जब लोगों को पता लगता है, तो उनके रिएक्शन्स काफी अनोखे होते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के चौंकाने वाले रिएक्शन्स देखकर उन्हें बहुत मजा आता है। चैपर ने कहा, “मुझे बहुत ही मजा आता है, जब लोग हैरानी के साथ मेरी जीभ देखते हैं। कई बार तो कुछ लोग डर के मारे मेरी जीभ देखकर घबरा भी जाते हैं।”
इंटरनेट पर जीभ से मचाया तहलका
टैपर ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ लंबी जीभ से इंटरनेट पर भी बवाल मचा रखा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी टैपर का एक वीडियो शेयर किया है, जो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग उनकी जीभ की लंबाई देखकर दंग है। एक यूजर ने लिखा, “मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इंटरनेट पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है।
सबसे लंबी जीभ वाला पुरुष
लंबी जीभ के रिकॉर्ड में पुरुष भी पीछे नहीं हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अमेरिका के निक स्टोएबरल पुरुषों में सबसे ज्यादा लंबी जीभ होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। उनकी जीभ 10.1 सेमी (3.97 इंच) लंबी है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, निक की जीभ की लंबाई इतनी है कि वह अपनी कोहनी तक चाट सकते हैं।
