आगरा में पली-बढ़ी रीता जब साल 2001 में सिंगापुर पहुंची तो उन्होंने वहां के हिन्दी सोसाइटी सिंगापुर में शिक्षिण का कार्य शुरू किया। वो लेखन में गहरी रूचि रखती है। अबतक रीता के कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कवितायें, कहानियां व लेख प्रकाशित हो चुकी हैं। वर्तमान में वो वेस्टर्न अस्ट्रेलिया की लोकल गवर्ननेंट की एक काउंसिल में फाइनेंस आॅफिसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही हिन्दी समाज आॅफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया की कार्यकारिणी समिती की सदस्या रहते हुए इसकी वार्षिक पत्रिका ‘भारत-भारती’ के संपादन का कार्यभार संभाल रही है। 
 
रीता की कविताओं के युटुब चैनल को देश-विदेश में विशेष ख्याति प्राप्त हुई है, अपनी मातृभाषा हिंदी और भारतीय संस्कृति को समर्पित रीता कई रेडियो प्रोग्राम कर चुकी हैं। रीता कई चैरिटी संस्थाओं को किसी ना किसी रूप से अपना योगदान दे रहीं हैं, जिसमें फे्रडहालो फाउंडेशन आॅस्ट्रेलिया, सेलवेशन आर्मी आॅस्ट्रेलिया और वल्रड विजन इंडिया प्रमुख है। 
 
 
जिंदगी का मंत्र-
रीता का मानना है कि जिंदगी के हर पल का सदुपयोग करना चाहिए।
 
एक शब्द में आप– लगनशील
 
आइडियल– हर वो व्यक्ति जिसने मुसीबतों का दरिया पार कर जिंदगी में एक मुकाम हासिल किया। 
 
सपना – साहित्य ऐकडमी अवार्ड का सम्मान प्राप्त करना।
 
आपकी उपलब्धियां– परिवार, नौकरी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए, विदेशों में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का सजग प्रयास।
 
अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
 
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-
 
 पसंद-
 
जिंदगी का मंत्र –
 
एक शब्द में आप-
 
आइडियल –
 
आपका सपना-
 
आपकी उपलब्धियां-
 
 
 
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
 
 
 
ये भी पढ़े-
 
 
 
 
 
 
 
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।