पिछले साल से देशभर में कोरोना महामारी से परेशान देश एक बार फिर इसके बढ़ते प्रकोप की मार झेल रहा है। ऐसे में देश के कई राज्यों में दोबारा लाॅकडाउन लग गए हैं। जबकि कई कंपनियों ने दोबारा वर्क फ्राम होम दे दिया है। घर में बैठे बैठे काम कर के कई लोगों को अब तो बोरियत सी भी हो गई है।
ऐसे लोगों का मूड फ्रेश करने के लिए हमारे पास एक गजब की लिस्ट है। यह लिस्ट हैै कुछ मजेदार फिल्मों की जिन्हें देखने के बाद घर बैठे काम कर उब जाने के बाद दोबारा आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। इन फिल्मों को आप इन आॅनलाइन प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर

गोलमाल (1979)

पुरानी फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए यह फिल्म सबसे बेस्ट है। हंसी ठहाको से भरपूर इस फिल्म को देखने के बाद आप काम की हर चिंता को भूल जाएंगे। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल आज भी लोगों को खूब पसंद आती है।

कभी हां कभी ना

रोमांटिक फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए कभी हां कभी ना फिल्म भी बेहतर है। इस फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ति थे। इस फिल्म में शाहरुख खान बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी सराहनाएं मिली थी।

हॉटस्टार पर

रजनीगंधा (1974)

पुरानी फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए रजनीगंधा भी बहुत अच्छी फिल्म है। इस फिल्म में अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा लीड रोल में थे। यह एक रोमांटिक फिल्म है। जिसमें आपको विद्या और अमोल की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।

कुली नं. 1 (1995)

वहीं गोविंदा की काॅमेडी फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए कुली नं. वन बेस्ट हैै। हालांकि अभी अभी इसी कहानी और नाम पर बनी वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म की तरह यह आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगी।

इरोज नाउ पर

पड़ोसन (1968)

पुरानी फिल्मों के शौकिन लोगों के लिए एक और फिल्म हम लेकर आए है। पड़ोसन फिल्म काॅमेडी से भरपूर है। इस फिल्म में सुनील दत्त, महमूद, सायरा बानो और ओम प्रकाश लीड रोल में थे।

लव आज कल (2009)

सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल भी काफी मजेदार है। यह फिल्म भी आपको हाल ही में आई फिल्म लव आज कल 2 की तरह नहीं लगेगी। बल्कि यह फिल्म इससे कहीं गुना ज्यादा बेहतर और मजेदार है।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com