खर्चे की बात आती है तो फिल्मों से ये एक शब्द बहुत गहराई से जुड़ चुका है। कभी करोड़ों के सेट बनाए जाते हैं तो कभी महंगी से महंगी ड्रेस। कभी विदेशों में शूटिंग होती है तो कभी विदेशी कलाकारों को भी महंगी फीस पर बुलाया जाता है। अब ऐसे में फिल्म से खर्चे का एंगल तो जुड़ ही गया न। यही वजह है कि अब महंगी से महंगी फिल्में बन रही हैं और कीमत से जुड़े कीर्तिमान भी लगातार बन रहे हैं। दुनिया की सबसे महंगी फिल्म का ख्याल भी आपको जरूर आया होगा। आखिर ऐसी कौन सी फिल्म है, जिसको बनाने में सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं। इस फिल्म का नाम है पायरेट्स ऑफ द करेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स। इससे जुड़े दूसरे फैक्ट्स भी हैं, जो आपको जरूर जानने चाहिए-

410 मिलियन डॉलर-
डॉलर में ये शायद कम लग रहे हों लेकिन फोर्ब्स की एक रिसर्च की माने तो फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 410.6 मिलियन डॉलर यानि करीब करीब 31 अरब रुपए होती है। जरूर आपका मुंह खुला का खुला रहा गया होगा। रकम है ही इतनी बड़ी। जब फिल्म देखिए तो आपको इस रकम के बेहतरीन इस्तेमाल का अंदाजा हो जाता है।
हीरो को मिला इत्ता-
फिल्म के हीरों जॉनी डेप को भी इस फिल्म के लिए बड़ी रकम दी गई थी। उन्हें इस एक फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए जॉनी को 55 मिलियन डॉलर यानि करीब 4 अरब रुपए मिले थे। इतना ही नहीं इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट को भी 17.8 मिलियन डॉलर मेहनताना दिया गया था।

यूके की इकॉनमी –
ये एक ऐसी फिल्म साबित हुई जिसके साथ यूनाइटेड किंग्डम की इकॉनमी को भी खूब बूस्ट मिला। दरअसल इस फिल्म के साथ कई सारे ब्रिटिश लोगों को भी रोजगार मिला था। जिसकी वजह से देश की इकॉनमी को काफी मजबूती मिली।
शूटिंग-शूटिंग-
फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग भी बेहद खूबसूरत लोकेशन पर हुई थी। इस फिल्म के लिए ऐतिहासिक रॉयल नेवल कॉलेज में शूटिंग की गई थी। ग्रीनविच के इस कॉलेज के अलावा पिनवुड स्टुडियोज में भी फिल्म की शूटिंग हुई थी।
वॉटर प्रूफ जैकेट-
जॉनी डेप को इस फिल्म के लिए भले ही बड़ी रकम मिली हो लेकिन उनका दिल भी काफी बड़ा है। दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉनी ने 500 क्रू मेम्बर को वॉटर प्रूफ जैकेट का गिफ्ट दिया था। ताकि उन्हें ठंडे पानी से बचाया जा सके। इन सबमें जॉनी ने 65 हजार डॉलर खर्च किए थे।

प्रेग्नेंट थीं पेनलॉप-
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री पेनलॉप क्रूज प्रेग्नेंट थीं। शूटिंग के दौरान सितम्बर, 2010 तक तो ये नोटिस भी नहीं किया जा सका था। ऐसा माना जाता है कि इस समय पेनलॉप की बहन मोनिका की मदद ली गई। क्योंकि पेनलॉप का बेबी बम्प नजर आने लगा था इसलिए क्लोज अप शॉट के लिए ही उनकी शूटिंग की जाती थी। लेकिन लंबी दूरी के शॉट के लिए मोनिका को फिल्माया जाता था।
ये भी पढ़ें-
