रेबिट एक्सेल निटिंग यार्न
सामग्री:
- सलाइयां नं-9
- सिलने वाली सूईं वजन 490 ग्राम
विधि:
- 56 फंदे डालकर 1×1 का 1” बाॅर्डर बनें उसके बाद पर्ल की दोनों रंग से 2-2 सलाई डालें और एक कोने से 1 फंदा घटाते हुए 15” तक बुनें फिर आगे वाला दूसरा भाग 80 फंदे डालकर 2-2 सलाई पर्ल की डालते हुए 9” तक आड़ा बुनें।
- फिर दोनों भागों को जोड़कर उपर से 56-56 फंदे उठाकर 2” बुनने पर साथ में बाजू की कटाई करते हुए 7” तक तिरछा बुने।
- 6” बुनने पर गले की कटाई गोलाई में करें।
- दूसरा भाग पर्ल वाला सीधा बुनें व गले की कटाई गोलाई में ही करें।
- 25-25 फंदे तीरे के रखें।
पिछला भाग:
- 120 फंदे डालकर 1×1” बाॅर्डर बुनें फिर दोनों रंग से पर्ल की 2-2 सलाई डालते हुए 14” तक बुनें।
- फिर बाजू की कटाई 3.2.1 के क्रम से करते हुए 7”तक करें फिर गले की कटाई गोलाई में 1” करें।
- 25-25 फंदे तीरे के रखें।
बाजू:
- 120 फंदे डालकर बीच से फंदा घटाते हुए दोनों रंगों से पर्ल बुने 10” बुनने पर बंद कर दें।
- इसी प्रकार बाजू का दूसरा भाग भी बुनें व सूईं से सिल दें।
गला:
- गले के फंदे उठाकर 2×2 का 1” काले रंग से बाॅर्डर बुनकर बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
जुपिटर निटिंग यार्न

सामग्री:
- सलाई न.-9
- सिलने वाली सूईं
- वजन 420 ग्राम
विधि :
- 130 फंदे डालकर 4 उलटे 3 सीधे 2 उलटे 3 सीधे और 4 उलटे बुनते हुए 3” बुनें फिर एक केबल डालकर उल्टे सीधे बुनते हुए दोनों तरफ से हर 8वीं सिलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 101/2” तक बुनें,
- फिर 1” सीधा फिर हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 7” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें।
- 1” बुनकर केबल की डिब्बियों का डिजायन शुरू करें।
- बीच से गले की कटाई ‘वी’ शेप में 7” करें।
- तीरे के 22-22 फंदे रखें।
- इसी प्रकार पिछला भाग उल्टा सीधा बिना केबल के बुनें व गले की कटाई गोलाई में 3.1/2 ”करें।
बाजू:
- – 55 फंदे डालकर उसी प्रकार उल्टे सीधे फंदे बुनते हुए दोनों तरफ से हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढाते हुए 18” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 2-2 कर के 4” में सारे फंदे बंद करें ।
- इसी प्रकार दूसरी बाजू भी बुनें व सूईं से सिल दें।
- गला-अगले व पिछले भाग के गले के फंदे उठाकर 1×1 1/2”बाॅर्डर बुनें व बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
साफ्ट एन स्मार्ट निटिंग यार्न

सामग्री:
- सलाई नं.-9 व सिलने वाली सूईं
- वजन-650 ग्राम
विधि:
- 140 फंदे डालकर 2×2 21/2” बाॅर्डर बुनें फिर केबलों का डिजाइन बुनते हुए दोनों तरफ से हर 10 वीं सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 13” तक बुनें फिर 1” सीधा बुनकर फिर दोनों तरफ से हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 7” बुनें।
- बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें 2.1/2” बुनकर गले की कटाई गोलाई में 5” करें।
- 28-28 फंदें तीरे के रखें।
- इसी प्रकार पिछला भाग भी बुनें मगर गले की कटाई न करें।
बाजू:
- 52 फंदे डालकर 2×2 का 2.1/2” बाॅर्डर बुनें।
- फिर केबलों का डिज़ाइन शुरू करें।
- फिर दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 18.1/2” बुनकर बाजू की कटाई 3-3-3 कर के सारे फंदे 3.1/2” में बंद कर दें।
- इसी प्रकार दूसरी बाजू भी बुनें व सूईं से सिल दें।
गला:
गले के फंदे उठाकर 2×2 का 2.1/2” बाॅर्डर बुनकर बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
रोज मैरी निटिंग यार्न

सामग्री:
- सलाई नं-9
- सलने वाली सूईं वजन-380 ग्राम
विधि:
- 125 फंदे डालकर 1×1का 2”बाॅर्डर बुनें ।
- फिर दोनों रंगों की 2-2 सलाई बुनते हुए व दोनों तरफ से हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 9” तक बुनें 11/2” सीधा और फिर दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 3” तक बुनें।
- फिर दोनों तरफ से बाजू के लिए सीधा 7” बुनें फिर हर 10वीं सलाई में 15-15 फंदे 6” तक बुनें और सूईं से सिल दें।
गला:
- गले के फंदे उठाकर 1×1 का 1” बाॅर्डर बनाकर बंद कर दें।
- बाजुओं के साथ घेरे के भी फंदे उठाकर 1.1/2” बाॅर्डर बनाकर बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
ब्राईलोन निटिंग यार्न

सामग्री:
- सलाई नं.-10
- सलने वाली सूईं व क्रोशिया
विधि:
- 120 फंदे डालकर 2 सलाई पर्ल डिजाइन बुनते हुए 17” तक बुनें फिर बाजू की कटाई 3-2-1 क्रम में करें।
- 5” बुनकर गले की कटाई गोलाई में 3”तक करें।
- 28-28 फंदे तीरे के रखें।
पिछला भाग:
- 120 फंदे डालकर 2 सलाई पर्ल की बुनें फिर जाली वाले जिग-जैग का डिज़ायन बुनते हुए 20.1/2” तक बुनें।
- फिर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें। 8” बुनकर बंद कर दें।
बाजू:
- 70 फंदे डालकर 2 सलाई पर्ल की बुनें फिर जाली वाला ज़िग-ज़ैग का डिज़ायन बुनते हुए दोनों तरफ से हर 6 वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 3.1/2” तक बुनें।
- फिर बाजू की कटाई 3-3-3 कर के सारे फंदे 3” में बंद कर दें।
- इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें व सूईं से सिल दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
क्रिस्टल निटिंग यार्न

सामग्री:
- सलाई नं.-8 व सिलने वाली
- सूईं वजन-485 ग्राम
विधि:
- 20 फंदे डालकर जाली वाला डिजाइन शुरू करें और दोनों तरफ से हर सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 90 फंदे गोलाई में 5” बुनें बीच से गले की कटाई गोलाई में 3” करें 30-30 फंदे दोनों तरफ से तीरे के रखें।
- इसी प्रकार दूसरा भाग भी बुनें फिर पर्ल की पट्टी बनाकर आगे पीछे घेरे में व दोनों तरफ सूईं से सिल दें।
- गला-गले के फंदे उठाकर जाली का डिजाइन बुनते हुए 9” बुनकर बंद कर दें।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
ब्लोसम निटिंग यार्न

सामग्री: सलाई नं. 8 व सिलने वाली सूईं, वजन-360 ग्राम
विधि:
- 100 फंदा डालकर 2×2 का 2” बाॅर्डर पिंक रंग से शुरू करें।
- फिर जाली का डिज़ाइन बुनते हुए 3.1/2” बुनने पर पीला रंग शुरू करें 3.1/2” बुनकर आधे फंदे नारंगी रंग से सीधे बुनें और आधे पीले से 6.1/2”बुनने पर पीले रंग के उपर बैंगनी रंग से शुरू करें और साथ में बाजू की कटाई 4-3-2-1 के क्रम में करें।
- 1” बुनने पर बीच से गले की कटाई तिरछी करें व हर चौथी सिलाई में फंदा घटाते हुए 7” तक करें ।
- 22-22 फंदे तीरे के रखें।
- इसी प्रकार पिछला भाग बुनें मगर गले की कटाई गोलाई में 2” ही करें।
बाजू:
- 50 फंदे डालकर 2×2 का 3” बाॅर्डर पिंक रंग से बुनें फिर जाली का डिज़ाइन 3.1/2” तक बुनकर बैंगनी रंग से सीधा बुनते हुए हर 6वीं सिलाई में दोनों तरफ से 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 12” तक बुनकर बाजू की कटाई 3-3-3 कर के सारे फंदे 3” में बंद कर दें।
- इसी प्रकार दूसरी बाजू पिंक व पीले रंग से जाली वाली बुनें।
- गला- गले के फंदे उठाकर 1×1 का 1” बार्डर बुनकर बंद कर दें।
ये भी पढें-
परफेक्ट वार्डरोब के लिए रखें ये चीज़ें
ऐसे करें गर्म कपड़ों की देखभाल
परफेक्ट वार्डरोब के लिए रखें ये चीज़ें
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
