वास्तु के अनुसार घर का निर्माण करने से आप अशुभता और नकारात्मक ऊर्जा से बच सकते हैं। वास्तु में पूजा घर ,रसोईघर ,स्नानघर हमारे घर के सबसे जरूरी हिस्से माने गए हैं, जिनका सही दिशा में बना होना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता कि इनकी दिशा कौन-सी हो और जानकारी के अभाव में गलत दिशा में इनका निर्माण कर दिया जाता है।इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए कौनसे पेड़-पौधें लगाए ,तिजोरी और दर्पण कहाँ हो इन बातों का भी ध्यान रखना आवश्यक है। बस ध्यान से पढ़े ये टिप्स और आज ही अपनाए ।
