क्या आपने कभी सोचा है कि प्रसाद में चाइनीज फूड्स भी चढ़ाए जा सकते हैं? आपको सुनकर यह जरूर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बात है सौ फीसद सच! कोलकाता के टांगरा इलाके में एक ऐसी ही काली मंदिर है, जहां प्रसाद के तौर पर नूडल्स, चौपसी, स्टर फ्राइड वेजीटेबल और मोमोज चढ़ाए जाते हैं।
