भीषण गर्मी के बाद मानसून के मौसम का हर कोई स्वागत करता है। काले-काले बादल, मानसून की पहली बौछार और हवा की नमी से अपने आपको कोई रोक ही नहीं पाता है। इस दौरान देर तक गीले कपड़ों व गंदे पानी में रहने से त्वचा पर फंगस और दूसरे संक्रमण पनपने लगते हैं। क्योंकि यह मौसम भी अपने साथ कई बिमारियां लेकर आता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि इस मौसम में त्वचा का खास ध्यान रखें।
