कृष्ण का नाम लेते ही राधा रानी के साथ बंकिम मुद्रा में खड़े अधरों पर बांसुरी लगाये बांकेबिहारी की मनोहारी छवि सामने आ जाती है। भक्त जन इन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं। कोई इन्हें गोविंद कहता है, कोई कृष्ण, कोई बांकेबिहारी तो कोई कान्हा कहकर बुलाता है। जितने भक्त उतने ही नाम। मंदिरों के इस देश में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर पूरे भारत में हैं। मथुरा वृंदावन में ये बांकेबिहारी हैं, तो तिरुपति में बाला जी के नाम से प्रसिद्ध हैं। हम आपको ले चलते हैं उन जगहों की सैर पर जहां कृष्ण कन्हैया विराजमान हैं।
