मन में यदि कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा हो तो उम्र भी राह में बाधक नहीं बनती है। ऐसा ही उदाहरण पेश करती हैं ये हस्तियां। बागपत के बड़ौत कोतवाली के जोहड़ी गांव निवासी प्रकाशी (75) और चन्द्रो (80) को पूरा देश शूटर दादी के नाम से जानता है। रिश्तें में दोनों ये एक दूसरी की देवरानी-जेठानी हैं। 70-80 साल की उम्र में जहाँ कॉपते हाथों को किसी का सहारा चाहिए होता है वहां ये बेबाक शूटर दादियां अपनी अचूक निशाने के ज्ञान से जोहाड़ी राइफल क्लब में कई युवा निशानेबाज तैयार कर रही हैं।
